featured देश

…तो अब बदल जाएंगे बंबई और मद्रास हाईकोर्ट के नाम

Cabinet Modi ...तो अब बदल जाएंगे बंबई और मद्रास हाईकोर्ट के नाम

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च न्यायालयों के नाम बदलने के लिए विधेयक पेश करने को मंजूरी दे दी। इस विधेयक के पारित होने के बाद उन उच्च न्यायालयों के नाम बदले जा सकेंगे, जिनके नाम उन शहरों पर आधारित थे, जहां वे स्थित हैं। जबकि अब उन शहरों के ही नाम बदल चुके हैं।

Cabinet Modi

मंत्रिमंडल की ओर जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, “उच्च न्यायालय (नाम संशोधन) विधेयक-2016 के जरिए बंबई उच्च न्यायालय का नाम बदलकर मुंबई उच्च न्यायालय और मद्रास उच्च न्यायालय का नाम बदलकर चेन्नई उच्च न्यायालय किया जा सकेगा।”

शहरों के नाम बदलने के बाद से ही इन उच्च न्यायालयों के नाम भी बदले जाने की मांग होती रही है।

विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि इस समय ऐसा कोई केंद्रीय कानून नहीं है, जिसके तहत इन उच्च न्यायालयों के नाम बदलने का प्रस्ताव रखा जा सके, इसलिए प्रस्तावित विधेयक इस जरूरत की पूर्ति करने के लिए लाया जा रहा है।

(आईएएनएस)

Related posts

SAMHIN ने 22 जनवरी, 2020 को आत्महत्या की रोकथाम पर एक शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन किया

Rani Naqvi

रिपब्लिक टीवी के प्रधान को अभी रहना होगा जेल में, हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहीं ये बड़ी बात

Trinath Mishra

उत्तर प्रदेशः सीएम के दौरे से पहले बदली गांव की तस्वीर

mahesh yadav