बिज़नेस

182 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

indian stock market 182 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 182.58 अंकों की तेजी के साथ 26,697.82 पर और निफ्टी 51.00 अंकों की तेजी के साथ 8,221.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 92.41 अंकों की मजबूती के साथ 26607.65 पर खुला और 182.58 अंकों की साथ तेजी के साथ 26,697.82 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26724.97 के ऊपरी और 26494.23 के निचले स्तर को छुआ।

stock-exchange

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 25.35 अंकों की मजबूती के साथ 8,196.15 पर खुला और 51.00 अंकों की तेजी के साथ 8,221.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,228.85 के ऊपरी और 8,155.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट देखी गई। मिडकैप 53.76 अंकों की तेजी के साथ 12341.89 पर और स्मॉलकैप 8.11अंकों की गिरावट के साथ 12222.52 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। वाहन (0.98 फीसदी), औद्योगिक (0.90 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.85 फीसदी), तेल और गैस (0.81 फीसदी) और ऊर्जा (0.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे रियल्टी (1.10 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.09 फीसदी), धातु (1.00 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.13 फीसदी), उपभोक्ता गैरअनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.10 फीसदी) और बिजली (0.07 फीसदी)।

Related posts

जीईएम-सिडबी ने एमएसएमई, स्टार्ट-अप और महिला उद्यमियों की उन्नति के लिए बनाया मसौदा

Trinath Mishra

Share Market Today: शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स में 415 चढ़ा. निफ्टी 17,700 के पार

Rahul

Gold-Silver Price Today: आज फिर बढ़े सोना-चांदी के रेट, यहां जानें अपने शहर के भाव

Rahul