featured यूपी

हरीश रावत पर कलराज ने साधा निशाना तो पलटे अपने बयान से

kalraj mishra 1 हरीश रावत पर कलराज ने साधा निशाना तो पलटे अपने बयान से

गोण्डा। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान भाजपा की ब्रीड ही खराब है का भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने जबाब देते हुए कहा कि यदि कोई ऐसा कह रहा है तो निश्चित है उसी में कोई संदेह होगा। ओवैसी भयंकर साम्प्रदायिक हैं, वे समुदायों में विभेद फैलाने का काम कर रहे हैं। सभी जगह सबके लिए बराबर करेंसी भेजी जा रही है, हम सबकी पैरवी करते हैं इससे साम्प्रदायिक सोंच वालों को समस्या होती है।

kalraj-mishra

इसलिए वे दो समुदायों में विभेद पैदाकर अपनी राजनीति करना चाहते हैं। परिवर्तन रैली के तहत गोंडा पहुंचे केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए ओवैसी के ताज़ा बयान पर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में कह डाला की ओवैसी खुद भयंकर साम्प्रदायिक हैं। कल अपने भाषण “भाजपा की सरकार बनने पर निरपराधों पर नज़र डालने वालों की आँख फोड़ दिए जाने के बयान पर किये गए सवाल पर कलराज अपने ही बयान से मुकरते नज़र आए…बंगले झांकते हुए वे बोले अरे छोड़िये इसे….!! गोलमोल करते हुए कलराज सफाई पेश करते हुए बोले कि अपराधी या तो जेल में होंगे या प्रदेश छोड़ देंगे।

प्रदेश सरकार में चाचा भतीजे के बीच तलवारबाजी पर कलराज ने कहा कि अंतर्कलह किसी भी पार्टी में खतरनाक होता है। ये अंतर्कलह प्रदेश को गारत में लेजाकर डाल देता है, ये कलह और बढ़ी तो प्रदेश के लिए ज्यादा खतरनाक हो जाएगा इसलिये अब इसे हटाकर भाजपा को लाना जरूरी हो गया है। मायावती के बयान कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं उसका उलटा करते हैं…के प्रश्न पर कलराज ने कहा वो प्रधानमंत्री जी की नहीं अपनी बात कह रही हैं वो खुद जो कहती है उसका उलटा करती हैं।

कल कटरा बाज़ार की जनसभा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को झूठा कहने के ब्यान से भी कलराज आज प्रेस कांफ्रेंस में अपने बयान से पलटी मार गये….इस पर किये गए प्रश्न पर मंत्री ने कहा इसका अर्थ आप चाहे जो लगा लीजिये…….अंत में कलराज राममंदिर को एक राष्ट्रीय मुद्दा बताते हुए कहा कि राममन्दिर राजनैतिक मुद्दा नहीं है…. वे बोले किआम सहमति व न्यायालय के निर्णयों को ध्यान में रखते हुए जो भी निर्णय होगा किया जाएगा।

rp_gondaविशाल सिंह, संवाददाता

Related posts

जोशीमठ में हो रहे भूधसाव का मामला, मुख्यमंत्री धामी कल करेंगे उच्च स्तरीय बैठक

Rahul

T20 की रैंकिंग: टॉप-10 से बाहर हुए विराट कोहली, लगा झटका

Rahul

कानपुर में शहीद 8 पुलिसकर्मियों की आई पोस्टमार्टम रिपॉर्ट, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Rani Naqvi