बिज़नेस

मिस्त्री बोले, टाटा समूह की आत्मा को बचाने के लिए लड़ रहा हूं

cyrus mistry मिस्त्री बोले, टाटा समूह की आत्मा को बचाने के लिए लड़ रहा हूं

मुंबई| टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस) की असाधारण आमसभा (ईजीएम) से पहले टाटा संस के अपदस्थ अध्यक्ष साइरस मिस्त्री ने कहा है कि वे टाटा समूह की आत्मा को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। मिस्त्री ने टीसीएस के शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, “मैं जिसके लिए लड़ रहा हूं, वह टाटा समूह की आत्मा है।

cyrus-mistry

कंपनी ने अपने बोर्ड के निदेशक पद से मिस्त्री को निकालने या ना निकालने का फैसला लेने के लिए ईजीएम बुलाई है। टाटा संस ने इससे पहले कहा था कि मिस्त्री को कॉरपोरेट गर्वनेंस के अपने खुद के मूल्यों का पालन करते हुए टाटा कंपनियों के बोर्ड से खुद इस्तीफा दे देना चाहिए। टाटा संस के बोर्ड ने 24 अक्टूबर को मिस्त्री को अध्यक्ष पद से हटाकर रतन टाटा को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था।

मिस्त्री ने कहा, “आप अपनी अंतरात्मा की सुनते हुए वोट दें ताकि शासन सुधार पर वृहद चर्चा की जरूरत का संकेत दिया जा सके। पिछले कई हफ्तों से मेरे द्वारा खुद से हटने से इनकार करने को कई लोगों ने गलत तरीके से चित्रित करने की कोशिश की है। यह लड़ाई मूल्यों की लड़ाई है।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 111 अंक उछला, निफ्टी 18 हजार के पार

Rahul

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

shipra saxena

जानिए क्यों जरूरी है ग्रीन पिन, SBI ग्राहक ऐसे आसान स्टेप्स में करें पिन जनरेट

Trinath Mishra