Breaking News featured देश

कर्नाटक में रेड के दौरान 5.70 करोड़ रुपए बरामद, 4 बैंक अधिकारी गिरफ्तार

Notes 2 कर्नाटक में रेड के दौरान 5.70 करोड़ रुपए बरामद, 4 बैंक अधिकारी गिरफ्तार

कर्नाटक। नोटबंदी के बाद से लगातार ईडी छापेमारी कर रही है। जिसके चलते जगह -जगह से उसे नए और पुराने नोट मिल रहे है। इसी क्रम में आज ईडी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में छापेमारी की जिसके दौरान उसे बाथरुमें 5.70 करोड़ रुपए मिले हैं। इस छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने 4 बैंक अधिकारियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल ईडी इन लोगों से पूछताछ कर रही है।

notes

बता दें आज करंसी बैन का 35वां दिन है और बीते 35 दिनों में लगातार ईडी और इनकम टैक्स विभाग छापेमारी कर रहा है जिसके चलते उसे 500 के पुराने और 2000 रुपए के नोटों की गड्डियां मिल रही है। अब सवाल ये उठता है कि जहां एटीएम कैशलेस है तो वहीं ये नए नोट लोगों के पास इतनी बड़ी मात्रा में कैसे आए?

Related posts

दंतापंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी समापन पर श्रम कल्याण परिषद की तीन योजनायें होंगी शुरू

Trinath Mishra

इमरान खान सिर्फ पाकिस्तान के कागजों में पीएम हैं वरना उसकी औकात चपरासी से ज्यादा नहीं

Rani Naqvi

महाराष्ट्र सरकार: तो क्या देवेन्द्र फड़नवीस कुछ दिनों के लिये ही सीएम रहेंगे?

Trinath Mishra