featured देश

ई-पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए हर सप्ताह लकी ड्रा निकालेगी सरकार

cash less india ई-पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए हर सप्ताह लकी ड्रा निकालेगी सरकार

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश के ज्यादातर लोग कैश के बदले ई-पेमेंट का रास्ता अपना रहे हैं। लोगों को और भी ज्यादा ई-पेमेंट की तरफ आकर्षित करने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक योजना लेकर आने वाली है। दरअसल, नीति आयोग के नेशनल पेमेंट कोर्पोरेशन से कहा है कि वो ई-पेमेंट और डिजिटल ट्रांजेक्शन (NPC)करने वाले लोगों को इनाम दें।

बताया जा रहा है कि यह इनाम साप्ताहिक और त्रैमासिक स्तर पर दिए जाएंगे। इनाम देने वालों के नाम लकी ड्रा द्वारा चुने जाएंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार (8 दिसंबर) को वित्त मंत्रालय ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के कई तरह के ऐलान किए थे। केंद्र सरकार ने ईंधन और ट्रेन टिकटों की खरीद डिजिटल मोड से करने पर विभिन्‍न तरह की छूट देने की बात कही थी।

cash-less-india

एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आयोग ने अपने बयान में NPCसे कहा है कि साप्ताहिक स्तर पर लक्की ड्रा निकाला जाए और त्रिमासिक स्तर पर बड़ा ईनाम दिया जाए। आधिकारिक बयान में य ह भी कहा गया है कि इस तरह की कोई भी योजना छोटे कारोबारियों को ध्यान में रखकर बनाई जाए ताकि लोग उसके प्रति ज्यादा आकर्षित हो सकें।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक Unstructured Supplementary Service Data (USSD), Aadhaar Enabled Payment Systems (AEPS), Unified Payment Interface (UPI) और RuPay कार्ड्स को इस योजना के तहत शामिल किया जा सकता है।

Related posts

अफगानिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री हामिद करजई दर्शन करने अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे

rituraj

Black Fungus: कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर, दिल्ली में 700 से ज्यादा केस, जाने अपने राज्य का हाल?

Saurabh

Weather: ठंड की चपेट में उत्तर भारत, कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन

Rahul