featured देश

Vadodara Boat Accident: वडोदरा की हरनी झील में हादसा, नाव पलटने से 12 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत

GEI6buKXkAAc8 T Vadodara Boat Accident: वडोदरा की हरनी झील में हादसा, नाव पलटने से 12 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत

Vadodara Boat Accident:  गुजरात के वडोदरा की हरनी झील में हादसा हो गया। दरअसल, नाव पलटने से 12 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई। इस हादसे पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने शोक व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें :-

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर आई सामने

वहीं घटना के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट घटना में दुख जताया। उन्होंने लिखा- वडोदरा के हरनी तालाब में बच्चों के डूबने की खबर बेहद दुखदायी है। मैं उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं जिन्होंने अपनी जान खो दी।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने लिखा कि इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित के परिवारों के दुख में शामिल हूं। भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। जो छात्र और शिक्षक नाव पर सवार थे उनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।”

बता दें वडोदरा के निजी स्कूल के शिक्षक 23 बच्चों को ट्रीप के लिए हरनी झील में लेकर गए थे। 15 लोगों की क्षमता वाली नाव में शिक्षकों समेत 23 बच्चों को बैठाकर घुमाया जा रहा था। तभी अधिक क्षमता होने के चलते नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव झील में पलट गई। आरोप है कि नाव में बैठें किसी भी शख्स ने लाइफ जाकैट नहीं पहनी थी। हादसे की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और लापता छात्रों को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया। इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Related posts

अफगानी खिलाडी को रोते देख खुद को नहीं रोक पाए शोएब मलिक, पहुंचे आंसू पोंछने

mahesh yadav

छठ पर्व पर व्रत करने वाली महिलाओं को होती है पुत्र रत्न की प्राप्ति

mahesh yadav

उत्तर प्रदेश : पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

Neetu Rajbhar