featured देश

Tamil Nadu Manjuvirattu Competition: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में मंजुविरट्टू प्रतियोगिता में हादसा, नाबालिग समेत 2 लोगों की मौत

31 12 2022 jallikuttu 23278244 Tamil Nadu Manjuvirattu Competition: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में मंजुविरट्टू प्रतियोगिता में हादसा, नाबालिग समेत 2 लोगों की मौत

Tamil Nadu Manjuvirattu Competition: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में बुधवार को मंजुविरट्टू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एक नाबालिग और 35 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई, जबकि 70 अन्य घायल हो गए।

ये भी पढ़ें :-

NITI Aayog: देश में बीते 9 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला बाहर, नीति आयोग ने जारी की रिपोर्ट

इस कार्यक्रम में 271 सांडों और 81 सांडों को काबू करने वालों की भागीदारी देखी गई और इसे जिला कलेक्टर आशा अजीत, निर्वाचन क्षेत्र के सांसद कार्ति पी. चिदंबरम और डीएमके मंत्री पेरियाकरुप्पन सहित प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

इस बीच, मदुरै जिले में अलंगनल्लूर जल्लीकट्टू कार्यक्रम में अचानक सांड़ों के हुए हमले में तीन लोगों को चोटें आई, जिसमें एक अनुभवी सांड को काबू करने वाला, एक पुलिसकर्मी और एक सांड मालिक शामिल है।

बता दें 24 जनवरी को मदुरै जिले के कीलाकराई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन जल्लीकट्टू अखाड़े का उद्घाटन करने वाले हैं। 44 करोड़ रुपये की लागत वाले इस अखाड़े में लगभग 5,000 दर्शकों के बैठने की उम्मीद है और यह एक महत्वपूर्ण अखाड़ा है। तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के अनुसार, राज्य में ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने और आयोजित करने की दिशा में कदम है।

Related posts

अमौसी एयरपोर्ट पर बनाया जाएगा मेंटेनेंस हब, मिलेंगी कई सुविधाएं

Aditya Mishra

सीएम रावत ने हिमालय संरक्षण पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Rani Naqvi

हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में एक युवक के गंगनहर डूबने का अजीब मामला

Rani Naqvi