featured देश

NITI Aayog: देश में बीते 9 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला बाहर, नीति आयोग ने जारी की रिपोर्ट

images 4 1 NITI Aayog: देश में बीते 9 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला बाहर, नीति आयोग ने जारी की रिपोर्ट

NITI Aayog: नीति आयोग में सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि बीते 9 वर्षों में देश में लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। नीति आयोग ने कहा कि बहुआयामी गरीबी से मुक्ति पाने के मामले में उत्तर प्रदेश और बिहार ने सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

ये भी पढ़ें :-

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन शुरू, जानें कार्यक्रमों का शेड्यूल

नीति आयोग ने रिपोर्ट में स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, मातृ स्वास्थ्य और बैंक खातों सहित 12 मापदंडों के आधार पर बहुआयामी गरीबी का आकलन किया गया है। इन कसौटियों के आधार पर तय गरीबों की आबादी 2022-23 में 11.3 प्रतिशत तक कम होने का अनुमान है, जो 2019-21 में 15 प्रतिशत और 2013-14 में 29.2 प्रतिशत थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी से लड़ाई में इस बड़ी जीत की सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया कि बहुत उत्साहजनक, समावेशी विकास को आगे बढ़ाने और हमारी अर्थव्यवस्था में परिवर्तनकारी बदलावों पर ध्यान केंद्रित करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम सर्वांगीण विकास और प्रत्येक भारतीय के लिए समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।

Related posts

सीएम रावत ने नगर निगम देहरादून में महापौर सुनील उनियाल गामा के शपथग्रहण समारोह में भाग लिया

Rani Naqvi

पंजाब के सीएम अमरिंदर मिले नरेंद्र मोदी से, कही ये बात

bharatkhabar

शारीरिक संबंध बनाते समय इन बातों का रखे ध्यान, आइए जानें

Rahul