featured यूपी

NIA Raid In Shamli: शामली में NIA ने ISI एजेंट कलीम के घर पर दी दबिश, परिजनों से पूछताछ

NIA

NIA Raid In Shamli: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एनआईए की टीम ने आईएसआई एजेंट कलीम के घर पर दबिश दी। इस दौरान एनआईए ने मोहल्ला नौ कुआं रोड में कलीम के माता, पिता और अन्य परिजनों से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई।

ये भी पढ़ें :-

Chhattisgarh Assembly Election 2023:  छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू, 9 बजे तक हुई 9.93% वोटिंग

एनआईए की टीम ने कुछ सामान को कब्जे में लिया
वहीं, मोहल्ला नौ कुआं में एनआईए की दबिश से लोगों में खलबली मच गई। एनआईए की टीम ने कार्रवाई के दौरान कुछ सामान को कब्जे में लिया और कलीम के एक मकान को एनआईए ने सील कर दिया है।

बता दें 17 अगस्त को एसटीएफ और पुलिस ने शामली के नौ कुआं रोड के रहने वाले कलीम को पकड़ा था। दावा किया था कि कलीम आईएसआई एजेंट है और पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट दिलशाद मिर्जा के संपर्क में था।

एनआईए की दबिश से लोगों में मची खलबली
इस मामले में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एनआईए ने कलीम के घर पर दबिश दी थी। उन्होंने कहा कि कलीम के परिजनों से पूछताछ की गई और जानकारी हासिल की।

Related posts

सपा नेता सोनम समेत कई लोग भाजपा में शामिल

Shailendra Singh

जैन मुनि का कबूलनामा, ‘लड़की की सहमति से बनाया संबंध’

Pradeep sharma

शोध: आने वाले समय में स्मार्टफोन की स्क्रीन टूटते के साथ ही जुड़ जाएगी

Breaking News