featured देश

Elvish Yadav: सांप तस्करी मामले पर गरमाई सियारत, मेनका गांधी ने एल्विश यादव की गिरफ्तारी की मांग

Ela Elvish Yadav: सांप तस्करी मामले पर गरमाई सियारत, मेनका गांधी ने एल्विश यादव की गिरफ्तारी की मांग

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-49 में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने एल्विश यादव पर स्नेक तस्करी करने के आरोप लगाए हैं। अब इस मामले पर सियासत भी गरमा गई है। मेनका गांधी, स्वाति मालीवाल समेत कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें :-

Elvish Yadav Reaction: सांपों की तस्करी मामले पर एल्विश यादव का रिएक्शन आया सामने, कहा- मेरे पर लगे आरोप बेबुनियाद

मेनका गांधी ने एल्विश की गिरफ्तारी की उठाई मांग 

इस मामले में बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने एल्विश की गिरफ्तारी की मांग उठाई हैं। उन्होंने कहा कि एल्विश अपने फोटोज और वीडियों में सांप पहन कर नाचता दिखाई देता है और उससे बढ़कर भी हमने सुना है कि यह रेव पार्टी ऑर्गेनाइज करता है, जिसमें वह अजगर और कोबरा बेच कर, उसका जहर निकालकर बेचता है। उन्होंने कहा कि जो लोग जंगल से सांपों को लाकर मारते हैं उनको 7 साल की सजा है और किसी को इस तरह की और इनफॉरमेशन है तो हमें बताएं, हम और भी लोगों को ऐसे पकड़वाएंगे।

मेनका गांधी ने आगे कहा कि हमारी टीम ने यह किया है। हमने यूट्यूब पर इसे देखा फिर एक जाल बिछाया और एल्विश यादव से पूछा तो उसने बताया कि यह लोग हैं और मैं पार्टियों में सप्लाई करता हूं। उन्होंने कहा कि एल्विश यादव और इस किस्म के लोग जो कोशिश करते हैं और कानून तोड़ते हैं, पुलिस को एकदम उन्हें पकड़ना चाहिए।

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा कि अभी खबर में देखा कि यूट्यूबर एल्विश यादव पर FIR हुई है। आरोप है कि एल्विश यादव ‘रेव पार्टी’ करवाता है, जिसमें नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल होता है। इस आदमी को हरियाणा के सीएम मंच से प्रमोट करते हैं। एक तरफ साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं और हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को प्रमोट करती है। इसकी वीडियो में आपको लड़कियों पर अश्लील टिपण्णियां मिलेंगी, गाली गलौज दिखेगी. वोट के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं।

कानून सबके लिये बराबरः अरुण कुमार सक्सेना 

यूपी सरकार में मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने भी एल्विश यादव से जुड़े सांपों के जहर की तस्करी मामले में रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, “इस मामले में 2 साल से 5 साल तक सजा है। कानून सबके लिये बराबर है। कानून अपना काम कर रहा है। एक तरफ 5 लोग को गिरफ्तार किया गया है। इन पर कार्रवाई होगी।

Related posts

नहीं खराब करना चाहते त्योहारों का मजा तो कोरोना को लेकर मानें स्वास्थ्य मंत्रालय की अपील

Hemant Jaiman

UP News: बरेली में दर्दनाक हादसा, चार महीने के बच्चे को बंदरों ने छत से नीचे फेंका, मौके पर ही हुई मौत

Rahul

भारत की कंपनी लावा ने लॉन्च किया Lava Agni 5G फोन, जानें क्या हैं फीचर्स

Rahul