featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में दर्ज की तेजी

stock market 1 1 Share Market Today: शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में दर्ज की तेजी

Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज यानी बुधवार को कारोबार की अच्छी शुरुआत की है। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में तेजी देखी गई है।

ये भी पढ़ें :-

25 अक्टूबर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

आज के बाजार का हाल
बुधवार सुबह सेंसेक्स 160 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 64,750 अंक के पास कारोबार कर रहा। वहीं, निफ्टी 35 अंक से ज्यादा की बढ़त लेकर 19,315 अंक पर खुला था।

भारी गिरावट से सप्ताह की शुरुआत
बीते सोमवार को सेंसेक्स 825.74 अंक गिरकर 64,571.88 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 260.90 अंक लुढ़ककर 19,281.75 अंक पर बंद हुआ था। बता दें बीते चार दिनों में सेंसेक्स करीब 2000 अंक लुढ़क चुका है।

हरे निशान पर खुला अमेरिकी बाजार
मंगलवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में रहे थे। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.62 फीसदी की तेजी आई थी। वहीं, नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.93 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 0.73 फीसदी की रिकवरी आई थी।

एशियाई बाजार में दिखी तेजी
आज यानी बुधवार को एशियाई बाजार भी तेजी देखने को मिली है। जापान का निक्की 1.30 फीसदी मजबूत है, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 2.60 फीसदी की शानदार तेजी में है।

शुरुआती सेशन में बड़े शेयर
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों ने आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की है। टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई, एचसीएल टेक में तेजी देखने को मिली है। दूसरी ओर एनटीपीसी, इंफोसिस और पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट दर्ज की है।

Related posts

राजनाथ ने कहा : बातचीत के लिए हमारे दरवाजे ही नहीं रोशनदान भी खुले

shipra saxena

नाबालिग युवती के साथ 6 दरिंदों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने दर्ज किया एक महीने बाद मुकदमा

Ankit Tripathi

प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा किया गया चिनहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

sushil kumar