featured देश

अगर आप भी हो रहें हैं परेशान तो यहां जानें कब और कौन से शुभ मुहूर्त पर बहने अपने भाई को बांधे राखी

Bharat khabar is a leading news network provide latest news in Hindi

अगर आप भी रक्षाबंधन की तिथि और इसके शुभ मुहूर्त को लेकर अभी तक उलझन में हैं, तो हम आपको बताते हैं कि किस दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा सकता है.

यह भी पढ़े

तोशाखाना केस में रिहा होंगे इमरान खान, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने सजा पर लगाई रोक

कहते हैं भद्रा काल में कोई भी शुभ काम नहीं होता है. वहीं, 30 अगस्त रक्षाबंधन पर पूरे दिन भद्राकाल रहने वाली है. ऐसे में लोगों का सवाल है कि रक्षाबंधन का त्योहार किस दिन मनाना चाहिए और इसका शुभ मुहूर्त का समय क्या है. तो चलिए आज आपकी इस कंफ्यूजन को हम दूर करते हैं और आपको बताते हैं कि 30 या 31 अगस्त किस दिन रक्षाबंधन मनाई जानी चाहिए और इसका सही और शुभ समय क्या है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन की पूर्णिमा तिथि के दिन ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. यह तिथि 30 अगस्त 2023, बुधवार को सुबह 10:58 से शुरू हो जाएगी. लेकिन, इसी के साथ भद्रा काल भी लग रही है और भद्राकाल होने की वजह से सुबह 10:58 से रात 9:01 तक भाइयों को राखी बांधने का शुभ समय नहीं है. आप 30 अगस्त को रात को 9:02 से लेकर 31 अगस्त को सुबह 7:05 तक अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं.

इस तरह से बहनें बांधे भाई को राखी

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त के अलावा कैसे आपको अपने भाई की कलाई पर राखी बांधनी चाहिए जिससे पॉजिटिव एनर्जी आए और दोनों के रिश्ते भी मजबूत हो आइए हम आपको बताते हैं.

वास्तु के अनुसार, घर के में गेट पर सुबह सबसे पहले ताजे फूल और पत्तियों से रंगोली बनाएं. पूजा की थाली पर स्वास्तिक बनाकर उसमें चंदन, रोली, अक्षत, राखी, मिठाई और कुछ फूल और घी का दीया जरूर लगाएं. भाई को राखी बांधने से पहले सबसे पहले आप पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके बैठें, भाई के सिर पर रुमाल और हाथ में एक नारियल रखें. फिर दीए को जलाएं और अपने इष्टदेव की कामना करें. भाई को तिलक लगाकर राखी बांधे, आरती उतारें, मीठा खिलाएं और भगवान से अपने भाई के उज्जवल भविष्य की कामना करें. इसके साथ ही देवी देवताओं, ऋषियों और पितरों का तर्पण भी करें, इससे घर में सुख शांति और समृद्धि आती है.

Related posts

भाजपा कार्यालय का घेराव करेंगे लोक कल्याण मित्र

Shailendra Singh

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया पर मारपीट मामले में मुकदमा हुआ दर्ज

rituraj

पत्थरबाजों ने की पर्यटक की हत्या, महबूबा-उमर ने बताया शर्मनाक हरकत

lucknow bureua