Breaking News featured देश राज्य

पत्थरबाजों ने की पर्यटक की हत्या, महबूबा-उमर ने बताया शर्मनाक हरकत

04 25 पत्थरबाजों ने की पर्यटक की हत्या, महबूबा-उमर ने बताया शर्मनाक हरकत

श्रीनगर। श्रीनगर में पत्थरबाजों ने अपनी सारी हदे लांगते हुए पर्यटक के तौर पर कश्मीर गए तमिलनाडु के 22 वर्षिय युवक थिरुमणि का पत्थर मरकर सिर फोड़ दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रदेश में हुई इस तरह की घटना से सीएम महबूबा मुफ्ती और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने खासी नाराजगी दिखाई है। सीएम मुफ्ती ने अस्पताल जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ये बहुत ही दुखत है, मेरा सर शर्म से झुक गया। वहीं अब्दुल्ला ने कहा कि हमने अपने मेहमान की हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक ये हादसा सोमवार सुबह श्रीनगर से 15 किलोमीटर दूर नरबल इलाके में हुआ। गुलमर्ग जा रहे एक पर्यटक वाहन पर अचानक कुछ लोगों ने पत्थर बरसाए,जिसमें चेन्नई के रहने वाले 22 वर्षिय थिरुमणि के सिर में पत्थर लग गया। पुलिस ने अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताते हुए पत्थरबाजों के प्रति गुस्सा जताया।उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि हमने एक पर्यटक के वाहन पर पत्थर फेंका जिसमें वे जा रहा था और उसकी मौत हो गई। हमने एक मेहमान को पत्थर मारे जिससे उसकी मौत हो गई।04 25 पत्थरबाजों ने की पर्यटक की हत्या, महबूबा-उमर ने बताया शर्मनाक हरकत

उमर ने कहा कि चेन्नई के रहने वाले इस युवा पर्यटक की मेरे चुनावी क्षेत्र में मौत हो गई। जबकि मैं इन गुंडो और उनकी विचारधारा का समर्थन नहीं करता। आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने शनिवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। जिसमें सीआरपीएफ के एक असिस्टेंट कमांडेंट समेत चार जवान जख्मी हो गए थे। इस दौरान मुठभेड़ स्थल से थोड़ी दूर सफा कदल में आदिल अहमद यादू नाम के शख्स को एक वाहन ने कुचल दिया।

स्थानीय लोगों ने पहले आरोप लगाया कि उसे सुरक्षाबलों की गोली लगी है।हालांकि, मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उसे गोली नहीं लगी थी। फिर दावा किया गया कि सीआरपीएफ की गाड़ी ने उसे कुचल दिया। युवक की मौत के बाद श्रीनगर में तनाव फैल गया। सुरक्षाबलों को इसका जिम्मेदार बताकर लोगों ने कई जगह पत्थरबाजी की। कई जगह आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। जिले में इंटरनेट सेवाएं भी बंद करनी पड़ीं।

Related posts

चौथी पास उम्मीदवारों के लिए निकाली वेटर की भर्ती,12 ग्रेजुएट हुए सिलेक्ट

mahesh yadav

शिवपाल के करीबी दीपक सिंघल को नियुक्त किया गया गाजियाबाद का कमिश्नर

bharatkhabar

हिमाचल-गुजरात में राजनीतिक दंगल, किसकी बनेगी सरकार ?

Pradeep sharma