featured देश यूपी

Kawad Yatra 2023: मेरठ में कांवड़ हादसे में 6 मृतकों की मौत, 15 कावड़ियों का अस्पताल में चल रहा इलाज

images 3 Kawad Yatra 2023: मेरठ में कांवड़ हादसे में 6 मृतकों की मौत, 15 कावड़ियों का अस्पताल में चल रहा इलाज

Kawad Yatra 2023: मेरठ में कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में छह कांवड़ियों की मौत हो गई है और 15 कावड़ियों का अभी इलाज चल रहा है। वहीं अभी भी 5 कावड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें :-

OP Rajbhar Joins NDA: एनडीए में शामिल हुए ओम प्रकाश राजभर, गृहमंत्री अमित शाह ने की स्वागत

हादसे को लेकर एमडी पावर वी चैत्रा, कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एक अलग- अलग जांच बिठाई है। साथ ही 48 घंटे में जांच की रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

इस मामले को लेकर मेरठ के डीएम दीपल मीना ने कहा “6 कांवरिया तीर्थयात्रियों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई और 5 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया।” मेरठ के डीएम ने कहा कि, ”जब उनका वाहन संगीत बजा रहा था और 11 केवी लाइन (तार) से टकरा गया।”

शनिवार को हुआ हादसा
बता दें शनिवार कांवड़ यात्रा के दौरान के दौरान ये बड़ा हादसा हुआ। वहीं, कावड़ियों की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवारों में कोहराम मच गया। वहीं, कई मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related posts

BSP First Candidate List: बसपा ने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, जानिए किसे-कहां से मिला टिकट

Rahul

पिछले चार माह में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया: मुख्यमंत्री

Rani Naqvi

महराजगंजः बाढ़ प्रभावित गांवों में NDRF का रेस्क्यू अभियान, इतने लोगों को बचाया

Shailendra Singh