featured यूपी

मेरठ : मादा तेन्दुए व शावक के मूवमेन्ट पर रखी जा रही नजर- राजेश कुमार

11 1 मेरठ : मादा तेन्दुए व शावक के मूवमेन्ट पर रखी जा रही नजर- राजेश कुमार
प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, मेरठ राजेश कुमार ने बताया कि दिनांक 15.6.2023 को ए०बी० कैनाल मील 40 की बाई पटरी से ग्राम डिबाई के पास नहर के किनारे जंगल में लगभग डेढ़ माह का तेन्दुए का नर शावक मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगभग 11ः30 बजे प्रातः वन विभाग की परीक्षितगढ़ रेंज के कार्मिकों को सौंपा गया था। जिसके उपरान्त वन्य जीव विशेषज्ञ डा० आर०के०सिंह, विभागीय उच्चाधिकारियों एवं उनके दिशा निर्देशों के क्रम में तेन्दुए के शावक को उसकी मां से मिलाने की कार्ययोजना तैयार की गयी।
Screenshot 81 मेरठ : मादा तेन्दुए व शावक के मूवमेन्ट पर रखी जा रही नजर- राजेश कुमार Screenshot 83 मेरठ : मादा तेन्दुए व शावक के मूवमेन्ट पर रखी जा रही नजर- राजेश कुमार
उक्त शावक को दिन में विशेषज्ञों की देख-रेख में दुध दिया गया । तदोपरान्त सांय होने के उपरान्त उपरोक्त जगह जहां से शावक को रेस्क्यू किया गया था।
WhatsApp Image 2023 06 16 at 4.36.45 PM मेरठ : मादा तेन्दुए व शावक के मूवमेन्ट पर रखी जा रही नजर- राजेश कुमार WhatsApp Image 2023 06 16 at 4.36.46 PM मेरठ : मादा तेन्दुए व शावक के मूवमेन्ट पर रखी जा रही नजर- राजेश कुमार
उस जगह कार्ड बोर्ड के बॉक्स में शावक को सुरक्षित रखा गया तथा तदोपरान्त कुछ दूरी से शावक की निगरानी रखी गयी निगरानी रखने वाले विभागीय कार्मिकों द्वारा मादा तेन्दुआ रात्रि लगभग 3.30 बजे शावक को अपने साथ ले जाने की पुष्टि की गयी। इसके अतिरिक्त मादा तेन्दुए एवं शावक की निगरानी रखी जा रही है एवं उनके मूवमेन्ट पर नजर रखी जा रही है ।

Related posts

अफगानिस्तान में हुआ ब्लास्ट, 17 लोगों की मौत दहशत

mohini kushwaha

एनकाउंटर मामले में सीएम ने तोड़ी चुप्पी, हमारे पास नहीं बचा था कोई रास्ता

Breaking News

सर्वे: देश में प्रति परिवार बच्चे पैदा करने की दर हुई कम, मुस्लिम अभी भी आगे

Breaking News