दुनिया featured

अफगानिस्तान में हुआ ब्लास्ट, 17 लोगों की मौत दहशत

Untitled 201 अफगानिस्तान में हुआ ब्लास्ट, 17 लोगों की मौत दहशत

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में हुए धमाके से एक बार फिर तालिबान लड़ाकों और अफगान सुरक्षा बलों की गले लगाने वाली तस्वीरों पर सवाल खड़ा कर दिया है। बता दें कि नांगरहार प्रांत में हुए हमले में अभी तक 17 लोगों की मौत हो चुची है। इसको एक आत्मघाती हमला माना जा रहा है।

Untitled 201 अफगानिस्तान में हुआ ब्लास्ट, 17 लोगों की मौत दहशत

दरअसल, ईद के दूसरे दिन भी देश में संघर्ष विराम जारी रहा। अपने-अपने हथियार और रॉकेट लॉंचर लिए अफगानिस्तान के सबसे बड़े आतंकी संगठन के सदस्य कार और मोटरबाइक से नांगरहार प्रांत के बाटीकोट जिले से होकर गुजरे। लेकिन हमले के बाद फिर एक बार अफगान सरकार तालिबानियों पर संदेह कर रही है।

ये भी पढ़े पीएम मोदी ने इंडोनेशिया में तीन चर्चो पर हाल में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की

खबर है कि तालिबानी गाड़ी में ये धमाका हुआ, सीजफायर पर ईद मिलन के समय इस हमले के पीछे दूसरे आतंकी संगठन का भी हाथ हो सकता है। अफगान सरकार ने खुलकर तो नाम नहीं लिया है लेकिन उसे आतंकी संगठन दाइश पर भी शक है। बता दें कि इस हमले से पूरे देश में एक बार फिर खौंफ पैदा हो गया है।

ये भी पढ़े नहीं बाज आ रहा हाफिज सईद, दे रहा है मरने-मारने की ट्रेनिंग, पाक आतंकी ने किया खुलासा

Related posts

10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को चार संस्थाओं में किया जाएगा विलय: निर्मला सीतारमण

Rani Naqvi

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ को SC से बड़ी राहत, राजद्रोह का मुकदमा निरस्त

pratiyush chaubey

इराकी सेना ने फालुजा की आईएस से मुक्ति की घोषणा की

bharatkhabar