featured देश

Cyclone Biparjoy: कुछ ही घंटों में गुजरात से टकराने वाला है बिपरजॉय, 9 राज्यों में अलर्ट जारी

SLEBVR KSXO Cyclone Biparjoy: कुछ ही घंटों में गुजरात से टकराने वाला है बिपरजॉय, 9 राज्यों में अलर्ट जारी

Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कुछ ही घंटों में यह गुजरात से टकराने वाला है। तूफान का असर गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर पड़ने का असर है। केंद्र और राज्य सरकारें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बिपरजॉय चक्रवात 150 किलोमीटर की रफ्तार के साथ तेजी से तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा।

ये भी पढ़ें :-

Avtar Singh Khanda: अमृतपाल को गाइड करने वाले अवतार सिंह खांडा की बर्मिंघम के अस्पताल में हुई मौत

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुमान के अनुसार, बिपरजॉय गुरुवार (15 जून) शाम को गुजरात के कच्छ, सौराष्ट्र क्षेत्र, मांडवी तट और पाकिस्तान के कराची पोर्ट से गुजरेगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 125-135 किलोमीटर प्रति घंटा रहने को अनुमान है, जो 150 किमी तक भी जा सकती है।

100 से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द
बिपरजॉय का असर गुजरात के अलावा महाराष्ट्र और केरल समेत कई राज्यों में देखने को मिल सकता है। चक्रवात की वजह से गुजरात आने-जाने वाली 100 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है। राजकोट एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोकी गई. स्कूल कॉलेज भी एहतियातन बंद किए गए हैं।

74,435 नागरिक राहत शिविरों में किया शिफ्ट
गुजरात में प्रशासन ने 8 संवेदनशील जिलों से 74,435 नागरिक राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। वहीं, बिपरजॉय के असर के कारण गुजरात के क्षेत्रों में बारिश भी हो रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्वयं बिपरजॉय चक्रवात आने से पहले समीक्षा बैठक कर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।

Related posts

राज्यपाल के गाल छूने पर बीजेपी नेता ने की महिला पत्रकारों पर ओछी टिप्पणी

lucknow bureua

Avalanche in Afghanistan: नूरिस्तान प्रांत में हिमस्खलन, 6 लोगों की मौत

Rahul

भारत के तीन दिवासीय दौरे पर आएंगे ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी

Rani Naqvi