featured उत्तराखंड

केदारनाथ: श्रद्धालुओं और घोड़ा खच्चर संचालकों के बीच मारपीट, 5 गिरफ्तार, कैंसिल होंगे लाइसेंस

img 20230614 wa0000 750x374 1 केदारनाथ: श्रद्धालुओं और घोड़ा खच्चर संचालकों के बीच मारपीट, 5 गिरफ्तार, कैंसिल होंगे लाइसेंस

 

केदारनाथ धाम यात्रा पर आयी श्रद्धालु तनुका पौण्डार निवासी महिपालपुर दिल्ली ने कोतवाली सोनप्रयाग पर शिकायत की गयी कि वे 10 जून 2023 को गौरीकुण्ड से केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल निकले थे।

यह भी पढ़े

MP News: 27 जून को पीएम मोदी का एमपी दौरा, भोपाल-जबलपुर वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

 

रास्ते में भीमबली पुल के पास एक घोड़ा बुरी हालत में गिरा हुआ था। जिसकी वजह से वे वहां पर रुके और आस-पास के लोगों से मदद मांगी, परन्तु किसी के द्वारा कोई मदद नहीं की गयी। इसी दौरान एक व्यक्ति वहाँ पर अन्य जीवों को बुरी तरह मार रहा था, इनके द्वारा उसे केवल यही कहा गया कि ऐसा क्यों कर रहे हो। ऐसा बोलते ही घोड़ा संचालक की भीड़ वहॉं पर आयी और 4-5 लोग उनके साथ मार-पीट और बदतमीजी करने लगे, बीच बचाव करने आये अन्य सहयोगियों के साथ भी मारपीट की गयी और साथ ही उनके द्वारा इनको उत्तराखण्ड छोड़ने की धमकी भी दी गयी।

img 20230614 wa0000 750x374 1 केदारनाथ: श्रद्धालुओं और घोड़ा खच्चर संचालकों के बीच मारपीट, 5 गिरफ्तार, कैंसिल होंगे लाइसेंस

शिकायतकर्ता द्वारा यह शिकायत दिनांक 12 जून 2023 को कोतवाली सोनप्रयाग पर वापस आते समय दी गयी। शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग पर भा0द0वि0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी। दौराने विवेचना मारपीट की घटना में शामिल 05 अभियुक्तों का चिन्हीकरण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी गयी है।

यहां देखें वीडियो

 

इन आरोपियों पर की गई कार्रवाई

अंकित सिंह पुत्र स्व0 प्रकाश सिंह, निवासी ग्राम आसो, जयकण्डी, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग। सन्तोष कुमार पुत्र रघुवीर लाल, निवासी ग्राम आसो, जयकण्डी, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग। रोहित कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम आसो, जयकण्डी, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग। गौतम पुत्र आनन्द लाल निवासी ग्राम जाखन भरदार, थाना व जिला रुद्रप्रयाग। इनके अतिरिक्त एक नाबालिग बालक भी इनमें शामिल है, जिसके सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही अलग से की गयी है।पुलिस द्वारा इनके घोड़े संचालन हेतु जारी किये गये लाइसेन्स निरस्तीकरण विषयक अनुरोध भी सम्बन्धित विभाग से किया गया

Related posts

केन्या में भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या के मामले में सुषमा ने मांगी रिपोर्ट

piyush shukla

अल्मोड़ा: जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री ने किया जनता को संबोधित, कहा- 7 साल में पिछले 40 साल का रिकॉर्ड टूटा

Saurabh

कुलभूषण जाधव केस में रंग ला रही भारत की मुहिम, पाकिस्तान ने संसद में पेश किया अध्यादेश 

Rani Naqvi