featured यूपी

UP News: बासमती बीज वितरण मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन, 6 प्रदेशों के किसानों ने लिया भाग

WhatsApp Image 2023 04 20 at 7.39.16 PM UP News: बासमती बीज वितरण मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन, 6 प्रदेशों के किसानों ने लिया भाग

UP News: बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान में आयोजित बासमती बीज वितरण मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर भारत के 6 प्रदेशों से लगभग 500 किसानों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आर्मी ट्रक में आग लगने से 4 जवान हुए शहीद

45 लाख रुपये का बिका बीज
इस आयोजन में पहले ही दिन लगभग 45 लाख रुपये का बीज बिका है। हरियाणा और पंजाब के किसानों ने रात से ही डेरा डाल दिया था और मेरठ के प्रसिद्ध बीज को लेने के लिए होड़ लगी रही। सुबह 5 बजे से कूपन मिलना शुरू हो गया था और रात 8 बजे तक किसानों ने बीज खरीदा। इस दौरान एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2023 04 20 at 7.39.16 PM UP News: बासमती बीज वितरण मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन, 6 प्रदेशों के किसानों ने लिया भाग

वैज्ञानिक ने दी जानकारी
मेले एवं गोष्ठी का शुभारंभ केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र कुमार ने फीता काट कर किया। इस दौरान बासमती की प्रदर्शनी भी लगाई गई और गोष्ठी में किसानों की जिज्ञासा का समाधान वैज्ञानिकों के द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2023 04 20 at 7.39.17 PM 1 UP News: बासमती बीज वितरण मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन, 6 प्रदेशों के किसानों ने लिया भाग

मुख्य वक्ता डॉ देवेंद्र सिंह ने बीज उत्पादन को विस्तार से बताया। मुख्य वैज्ञानिक डॉ अनुपम दीक्षित ने सभी का स्वागत करते हुए बीज की गुणवत्ता की जांच करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

WhatsApp Image 2023 04 20 at 7.39.17 PM UP News: बासमती बीज वितरण मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन, 6 प्रदेशों के किसानों ने लिया भाग

प्रधान वैज्ञानिक डॉ रितेश शर्मा ने बासमती धान की विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा करते हुए निर्यात के लिए बासमती उत्पादन की तकनीक विस्तार की किसानों को जानकारी दी।

WhatsApp Image 2023 04 20 at 7.39.15 PM UP News: बासमती बीज वितरण मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन, 6 प्रदेशों के किसानों ने लिया भाग

वहीं डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ गोपाल सिंह, राहुल यादव, मंडलीय कृषि विपरण अधिकारी, डॉ संतोष कुमार सचान, पूर्व निदेशक ने विस्तार से अपने व्याख्यान दिए।

WhatsApp Image 2023 04 20 at 7.39.14 PM UP News: बासमती बीज वितरण मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन, 6 प्रदेशों के किसानों ने लिया भाग

इन बासमती किस्मों की रही मांग
मुख्य रूप से पूसा बासमती 1718, पूसा बासमती 1692, पूसा बासमती 1509 की विशेष मांग रही। विदित हो को BEDF बीज देश के सर्वश्रेष्ठ बीज होते है जिनकी काफी ज्यादा मांग रहती है।

Related posts

Viral: छोटे देश के बड़े दिलवाले लोग, कोरोना काल में भारत इस अंदाज में भेजी मदद

Shailendra Singh

UP Nagar Nikay Chunav 2023: सपा को झटका, आज शिवपाल यादव के करीबी अजय त्रिपाठी थामेंगे भाजपा का दामन

Rahul

हरियाणा में बीजेपी बढ़ी सत्ता की ओर, त्रिशंकु सरकार का हल हो रहा समीकरण

Trinath Mishra