featured यूपी

अतीक-अशरफ हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, 5 पुलिसकर्मी किए सस्पेंड

atiq and brother 1681650216 अतीक-अशरफ हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, 5 पुलिसकर्मी किए सस्पेंड

अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीन दिन बाद बुधवार को प्रयागराज के शाहगंज थाना के 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

यह भी पढ़े

4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे गए अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपी

 

SIT की पूछताछ के बाद पुलिस विभाग ने ये ऐक्शन लिया है। जिन पर यह कार्रवाई की गई है, उनमें एसओ अश्वनी कुमार सिंह के अलावा दो सब इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल शामिल हैं।

उधर, तीनों आरोपी शूटर्स लवलेश, सनी और अरुण को प्रयागराज के CJM कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने इनको 4 दिन की पुलिस रिमांड पर दे दिया। हालांकि पुलिस ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी। CJM कोर्ट नंबर 10 में जज दिनेश कुमार गौतम ने रिमांड पर फैसला सुनाया।

पुलिस लाइन में उपायुक्त क्राइम सतीश चंद्र, एसीपी सत्येंद्र तिवारी और इंस्पेक्टर ओम प्रकाश तीनों शूटर्स से पूछताछ कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस ने इनके लिए 100 सवाल तैयार किए हैं। पुलिस को इन आरोपियों के मोबाइल की भी तलाश है। मोबाइल की जांच कर यह पता करने की कोशिश की जाएगी कि आखिरी वक्त में ये किन लोगों के संपर्क में थे।

 

Related posts

पीजावर मठ के प्रमुख विश्वेश्वर सिद्धांत स्वामीजी की मौत, पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक

Trinath Mishra

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत

sushil kumar

2022 में विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप पार्टी: केजरीवाल

Ravi Kumar