Breaking News featured देश

2022 में विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप पार्टी: केजरीवाल

केजरीवाल

दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ये ऐलान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया है। केजरीवाल ने कहा है कि हमने उत्तराखंड में सर्वे कराया है उसमें 62 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हमें उत्तराखंड में चुनाव लड़ना चाहिए। इसके बाद हमने तय किया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी। इसे के साथउन्होंने कही की उत्तराखंड में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य प्रमुख मुद्दे है।

कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना

केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों से लोगों की उम्मीद खत्म हो चुकी है और लोगों ने आप से उम्मीद जताई है इसलिए हम 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे है और चुनाव उम्मीद पर लड़ा जाता है जो उत्तराखंड के लोगों को आम आदमी पार्टी से है।

उत्तराखंड की आबादी से भरपूर समर्थन- केजरीवाल

इसके अलावा केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में आप पार्टी को उत्तराखंड की आबादी से भरपूर समर्थन मिलता रहा है। उत्तराखंड के लोगों ने देश की राजधानी में स्कूलों और अस्पतालों का विकास होते देखा है। इसलिए उत्तराखंड के लोगों ने ही पार्टी से अनुरोध किया कि आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड की राजनीति में उतरना चाहिए।

फरवरी 2022 में होंगे विधानसभा चुनाव

बता दें की उत्तराखंड में फरवरी 2022 में विधानसभा चुनाव होंगे। उसमें सभी सीटों पर आम ​आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। फिलहाल आम ​आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Related posts

दिल्ली: 19 महीेने के बाद आज खुले सभी कक्षा के लिए स्कूल, सरकार ने जारी की ये गाइडलाइंस

Rahul

मेरठ मेडिकल कॉलेज में बंदरों का आतंक, लैब टेक्नीशियन से कोरोना जांच का सैंपल छीना

Shubham Gupta

Uttar Pradesh: कानपुर में कार और ट्रक, भिडंत में चार की मौत, 2 गंभीर घायल

Rahul