featured यूपी

4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे गए अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपी

up 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे गए अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपी

पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में अतीक और अशरफ की हत्या में शामिल तीनों हमलावरों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पुलिस की मांग को मानते हुए आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है।

यह भी पढ़े

IPL 2023 RR vs LSG: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स का मैच

 

प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के तीनों आरोपियों की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली है। तीनों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। हालांकि, एसआईटी ने 7 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 4 दिनों की ही मंजूरी दी।

 

रिमांड में पूछताछ के जरिए ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि हत्या के लिए आरोपियों को हथियार कहां से मिले, किसने दिए. साथ ही हत्या किसलिए की गई, इसके कारण पर भी जांच की जाएगी। आरोपियों को 23 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसे पहले बुधवार सुबह कोर्ट खुलने पर पुलिस ने अतीक-अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावरों को कोर्ट में पेश किया। तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज लाया गया।

up 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे गए अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपी

आपको बता दें कि अतीक के हत्यारों की पेशी को लेकर को कोर्ट में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया था। इस दौरान कोर्ट परिसर पूरी तरह छावनी में तब्दील रहा। शुरुआती दो लेयर में यूपी पुलिस को तैनात किया गया जबकि अंदर के घेरे में आरएएफ को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी, और उसके अंदर आरएएफ की तैनाती की गई है। कोर्ट के अंदर पूरी कार्यवाही की रिकॉर्डिंग की गई। सुनवाई के बाद तीनों आरोपियों को रिजर्व पुलिस लाइन ले जाया गया।

Related posts

राष्ट्रपति चुनाव: बीजेपी को लग सकता है जोर का झटका

Pradeep sharma

राज्यपाल ने देखा बरेली के रुहेलखंड विवि का नैक मूल्यांकन, दिए ये अहम निर्देश    

Shailendra Singh

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में उरी से भी बड़ा आतंकी हमला, 25 जवानों के शहीद होने की आशंका

Rani Naqvi