featured धर्म

15 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

aaj ka panchang

Aaj Ka Rashifal: 15 अप्रैल 2023 को शनिवार है। शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से शनि देव की पूजा- अर्चना की जाती है। आइए जानें आज का राशिफल….

मेष
परिश्रम अधिक रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. मन में उतार चढ़ाव रहेंगे. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नौकरी में परिवर्तन के योग हैं. खर्चों में वृद्धि होगी.

वृष
नौकरी में कार्यभार में वृद्धि हो सकती है. मानसिक शांति के लिए प्रयास करें. धैर्यशीलता में कमी आ सकती है. जीवनसाथी के साथ व्यर्थ के वाद—विवाद से बचें. आत्मसंयत रहें. नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं.

मिथुन
कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा. माता का सानिध्य मिलेगा. मन प्रसन्न रहेगा. कारेाबार के विस्तार में किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा लेकिन कार्यक्षेत्र में बदलाव की संभावना है.

कर्क
मन परेशान रहेगा. किसी राजनेता से भेंट हो सकती है. नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. किसी पैतृक सम्पत्ति पर विवाद की स्थिति से बचें. हरन—सहन अव्यवस्थित रहेगा. आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे.

सिंह
नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. आशा—निराशा के मनोभाव रहेंगे. बौद्धिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. आय में वृद्धि हो सकती है. मानसिक शान्ति रहेगी.

कन्या
वाणी में मधुरता रहेगी. मित्रों के सहयोग से लाभ के अवसर मिलेंगे. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं. शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. उच्चशिक्षा के लिए विदेश प्रवास के योग बन रहे हैं.

तुला
परिवार का सहयोग मिलेगा. कुटुम्ब परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. वस्त्र उपहार में प्राप्त हो सकते हैं. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आत्मसंयत रहें. क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें.

वृश्चिक
उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है. घर में धार्मिक कार्यक्रम के योग हैं. परिवार का साथ रहेगा. आलस्य बढ़ेगा. सेहत का ध्यान रखें. मन में निराशा एवं असंतोष के भाव रहेंगे. नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं.

धनु
पैतृक​ संपत्ति से लाभ होगा. किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है. परिवार की समस्याएं परेशान कर सकती हैं. पिता का साथ मिलेगा.

मकर
वस्त्रों आदि पर खर्च बढ़ेंगे. सुखद समाचार मिल सकता है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. बातचीत में संतुलित रहें. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है. मन अशांत रहेगा. किसी सं​पत्ति से धन से धन लाभ हो सकता है.

कुंभ
उच्च शिक्षा के लिए विदेश प्रवास के योग भी बन रहे हैं. तनाव से बचें. नौकरी में परिवर्तन की संभावना बन रही है. परिवार की समस्याओं का ध्यान रखें. किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं. पठन—पाठन में रुचि बढ़ेगी.

मीन
जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. मित्रों के सहयोग से कार्य बनेगा. आत्मसंयत रहें. आशा निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे. रहन—सहन अव्यवस्थित हो सकतेा है. क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें. माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

Aaj Ka Panchang: आज 15अप्रैल 2023 शनिवार का दिन है। बैशाख मास की कृष्ण पक्ष नवमी 11:13 PM तक उसके बाद दशमी है । सूर्य – मीन राशि, योग- सिद्ध योग 09:37 AM तक, उसके बाद साध्य योग, करण-तैतिल 12:25 PM तक, बाद गर 11:13 PM तक, बाद वणिज है, आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है। देखिए आज का पंचांग…

आज 15 अप्रैल का पंचांग

  • हिन्दू मास एवं वर्ष
  • शक सम्वत- 1945 शुभकृत्
  • विक्रम सम्वत- 2080
  • तिथि नवमी 11:13 PM तक उसके बाद दशमी
  • नक्षत्र-उत्तराषाढा 09:14 AM तक उसके बाद श्रवण
  • करण -विष्टि और बव
  • पक्ष- कृष्ण पक्ष
  • योग-शुभ
  • वार-शनिवार

आज सूर्योदय- सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय- 6:10 AM
  • सूर्यास्त– 6:43 PM

आज चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

  • चन्द्रोदय- 2:49 AM 15 अप्रैल
  • चन्द्रास्त- 2:00 PM 15 अप्रैल
  • राहु काल – 10:53 AM से 12:27 PM तक

Related posts

लखनऊ: सपा की महानगर इकाई ने तीमारदारों व गरीबों को बांटा भोजन

Shailendra Singh

जनता, विपक्षी दलों ने घेराबंदी की तो शिक्षामंत्री को याद आए अटल जी

Pradeep Tiwari

खनन नीति के खिलाफ आरजेडी ने किया बिहार बंद, पैसेंजर ट्रेनों को रोका

Breaking News