featured देश

गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी, केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा था पत्र

केजरीवाल

गृह मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के बजट को मंजूरी दे दी। सोमवार को CM अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली का बजट रोकने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़े

हिमाचल में भारी बर्फ़बारी के साथ मूसलाधार बारिश, तापमान में आयी भारी गिरावट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से विज्ञापन समेत तीन मुद्दों पर जवाब मांगा था। इस पर दिल्ली सरकार ने रिप्लाई नहीं किया था। इसलिए बजट अप्रूव नहीं हो सका था। इधर केंद्र से मंजूरी मिलते ही अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में चर्चा के दौरान केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- बजट पर केंद्र की आपत्ति असंवैधानिक और निराधार हैं। देश के 75 साल के इतिहास में किसी भी सरकार का बजट नहीं रोका गया।

इसके बाद केजरीवाल ने गृह मंत्रालय की आपत्तियों को लेकर कहा- बजट में बुनियादी ढांचे के लिए 20 हजार करोड़ आवंटित किए गए थे, विज्ञापन के लिए 500 करोड़। हमने कभी नहीं सुना कि 500 करोड़ 20 हजार करोड़ से अधिक है। केंद्र सरकार ने नीचे से ऊपर तक अनपढ़ों की जमात बैठा रखी है। दिल्ली का बजट अब विधानसभा में बुधवार को पेश किया जाएगा।

Related posts

21 साल का हुआ उत्तराखंड, 21 साल में 10 साल बीजेपी और 10 साल कांग्रेस को मिले, काम कितने हुए

Rani Naqvi

PUNJAB के मुख्यमंत्री ने पूरी कराई थी मिल्खा सिंह की प्रेम कहानी, यूं परवान चढ़ा था प्यार

Rahul

जनरल बिपिन रावत देश के पहले CDS बने, जाने मिली कौन-कौन सी शक्ति

Rani Naqvi