featured देश

हिमाचल में भारी बर्फ़बारी के साथ मूसलाधार बारिश, तापमान में आयी भारी गिरावट

shimla 1 हिमाचल में भारी बर्फ़बारी के साथ मूसलाधार बारिश, तापमान में आयी भारी गिरावट

हिमाचल प्रदेश के ऊँची पहाड़ियों में तेज बर्फ़बारी हुई है, बाकी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश जारी है। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़े

अमृतपाल अभी भी फ़रार, पत्नी और परिवार के खातों की जांच शुरू

 

हिमाचल प्रदेश के ऊँची पहाड़ियों में तेज बर्फ़बारी हुई है, बाकी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश जारी है। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। येलो अलर्ट के बीच सोमवार को रोहतांग, शिकारी देवी, भरमौर, कुफरी, नारकंडा समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। शिमला के कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर और चौपाल के खिड़की में 2 इंच तक बर्फ गिरी। सिरमौर जिले के चूड़धार में 6 इंच तक बारिश हुई है। ऊंचे इलाकों में हिमपात और अन्य इलाकों में ओलावृष्टि से प्रदेश में शीतलहर चलनी शुरू हो गई है।मंडी की बल्ह घाटी के भंगरोटू स्कूल में बिजली गिरने से आईटी शिक्षक बेहोश हो गईं।

तीन दिनों से बंद उदयपुर-पांगी मार्ग बहाल होने के चार घंटे के बाद हिमस्खलन होने से दोबारा बंद हो गया है। प्रदेश के कई इलाकों के तापमान में भारी गिरावट की वजह से फलों की फ्लावरिंग और सेटिंग पर बुरा असर पड़ा है। प्रदेश में 2 दिन से कई शहरों में हो रही बारिश हो रही है। इससे किसान-बागवानों ने राहत की सांस ली है,क्योंकि प्रदेश में मार्च के पहले 19 दिन में सामान्य से 73 फीसदी कम बारिश हुई। इसका किसान-बागवानों की फसलों पर बुरा असर पड़ा है।

सिरमौर के ट्रांसगिरि क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों में ब्लैकआउट हो गया है। तांदी-पांग-संसारीनाला सड़क पर तिंदी-श्योर के बीच हिमस्खलन की घटना से पांगी के लोगों को संपर्क लाहौल के साथ कुल्लू-मनाली से कट गया है। प्रदेश भर में 23 सड़कें और 5 पेयजल योजनाएं सोमवार शाम तक ठप रहीं।

अटल टनल रोहतांग होकर वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से चलती रही। बारिश से बागबानों और किसानों को अब नुकसान का डर सता रहा है। सब्जियों के लिए अधिक बारिश ठीक नहीं है। सेब सहित गुठलीदार फलों की फ्लावरिंग में भी अधिक बारिश ठीक नहीं है। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. अतुल डोगरा ने कहा कि बारिश होने से गेहूं की फसल को काफी लाभ होगा।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई भागों में 24 मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार जताए हैं।

Related posts

Delhi Pollution: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिल्ली ने उठाया पराली का मुद्दा, केंद्र ने किया WFH से इनकार

Neetu Rajbhar

क्या आप जानते हैं चिंरजीवी सर्जा की लव स्टोरी और जिंदगी से जुड़े अहम किस्से ?

Mamta Gautam

संसद तक विपक्ष का साइकिल मार्च, राहुल गांधी ने कहा-हमारी आवाज एकजुट और मजबूत

pratiyush chaubey