featured खेल

अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ, भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लगातार जीती चौथी सीरीज

india अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ, भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लगातार जीती चौथी सीरीज

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीत ली है। 4 मुकाबलों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ रहा है। ऐसे में सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही है।

यह भी पढ़े

Giriraj Singh Attacks Rahul Gandhi: बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग, जानिए वजह

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया कंगारुओं से लगातार चार टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनी है। इतना ही नहीं, भारत ने लगातार छठीं बार घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है। इससे पहले टीम इंडिया को 2004 में अपने घर में पराजय झेलनी पड़ी थी।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 175/2 रनों पर घोषित की। फिर नतीजा न निकलता देख दोनों कप्तानों ने एक घंटे पहले ही आपसी सहमति से मैच समाप्ति की घोषणा कर दी। तब मार्नस लाबुशेन 63 और स्टीव स्मिथ 10 पर नाबाद लौटे।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 480 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 571 रन बनाते हुए पहली पारी में 91 रनों की बढ़त हासिल की। ऐसे मैच के आखिरी दिन सोमवार को कंगारुओं ने 3/0 से अपनी दूसरी पारी को आगे बढ़ाया।

दोनों टीमों के खिलाड़ी

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (WK), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।

Related posts

अगस्ता सौदा: क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के बदले अमीरात के शासक को उनकी लापता बेटी सौंपनी पड़ी थी

Rani Naqvi

मानसून सत्र: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित

Srishti vishwakarma

प्रतापगढ़ में औद्योगिक पार्क बनने से बदलेगी युवाओं की किस्मत, जानिए कैसे

Aditya Mishra