Breaking News featured देश

चांदनी चौक में एक्सिस बैंक पर रेड ,फर्जी खातों में 450 करोड़ रुपए जमा

axis bank1 चांदनी चौक में एक्सिस बैंक पर रेड ,फर्जी खातों में 450 करोड़ रुपए जमा

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से पैसो की कमी के चलते देशभर में अफरा -तफरी का माहौल है तो वहीं इनकम टैक्स विभाग भी खाते पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में आज इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली के चांदनी चौंक की एक्सिस बैंक की ब्रॉन्च पर छापेमारी की है। इस रेड के दौरान 8 नवंबर के बाद बैंक में 44 फर्जी खाते सामने आए है जिसमें 450 करोड़ रुपए जमा कराए गए है। माना जा रहा है कि काफी बड़ी संख्या में कालेधन को सफेद करने का काम इस ब्रांच में किया गया है।

axis-bank1

वहीं, दूसरी तरफ 10 बैंकों की 50 शाखों में ईडी ने कार्रवाई की है। अभी तक 27 बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। माना जा रहा है अभी और मामले सामने आना बाकी है, जिनका खुलासा जल्द ही किया जाएगा।

बात दें कि कुछ दिन पहले भी इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी के दौरान दिल्ली के कश्मीरी गेट से एक्सिस बैंक को दो मैनेजर को गिरफ्तार किया था जिन पर 40 करोड़ रुपए के कालाधन को सफेद करना आरोप है। इसके अलावा रिश्वत के रुप में सोना लिया था। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया।

Related posts

Jammu Kashmir: नौगाम में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला आंतकी ढेर

Nitin Gupta

यूपी में पहले चरण का मतदान: 11 बजे तक करीब 22 प्रतिशत हुए मतदान

Rahul srivastava

लखनऊः अटल की अस्थियों का विसर्जन 23 अगस्त को झूलेलाल वार्टिका, गोमती नदी पर होगा

mahesh yadav