featured देश यूपी राज्य

लखनऊः अटल की अस्थियों का विसर्जन 23 अगस्त को झूलेलाल वार्टिका, गोमती नदी पर होगा

अटल जी की अस्थियां लखनऊः अटल की अस्थियों का विसर्जन 23 अगस्त को झूलेलाल वार्टिका, गोमती नदी पर होगा

भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ से सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थियों का विसर्जन 23 अगस्त को झूलेलाल वार्टिका पर गोमती नदी होगा।आपको बतचा दें कि विसर्जन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गृह मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।गौरतलब है कि जिला प्रशासन को प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों समेत करीब 70 हजार लोगों के इक्कटठे की संभावना है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां कर ली है।

 

अटल जी की अस्थियां लखनऊः अटल की अस्थियों का विसर्जन 23 अगस्त को झूलेलाल वार्टिका, गोमती नदी पर होगा
लखनऊः अटल की अस्थियों का विसर्जन 23 अगस्त को झूलेलाल वार्टिका, गोमती नदी पर होगा

 

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश की सभी मुख्य नदियों में प्रवाहित की जाएंगी अटल जी की अस्थियां। इसी कड़ी में रविवार को लखनऊ के डीएम, एसएसपी, एलडीए के वीसी ने घाट का निरीक्षण किया।खबर है कि पहले रविवार को ही अस्थि कलश को लखनऊ लाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। आखिरी समय पर इसमें बदलाव कर दिया गया।

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

आपको बता दें कि अब अटल जी का अस्थि कलश हरिद्धार से 21 अगस्त को लखनऊ लाया जाएगा।हरिद्वार में गंगा नदी में आज उनकी अस्थियों के विसर्जन के कार्यक्रम के कारण लखनऊ का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। 21 अगस्त को विशेष विमान से अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को लाया जाएगा।इसके अतिरिक्त सूबे  के सभी जनपद मुख्यालय पर 25 अगस्त को और सभी मंडल इकाइयों में 27 एवं 28 अगस्त को श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाएगी।ॉ

आपको बता दें कि कार्यक्रम के अनुसार अमौसी एयरपोर्ट से अस्थिकलश यात्रा कृष्णानगर, अवध चौराहा, सिंगार नगर, आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया, मवैया, चारबाग, बांसमंडी, लालकुआं होते हुए महाराणा प्रताप चौराहा, बर्लिंगटन चौराहा, बापू भवन होते हुए प्रदेश बीजेपी कार्यालय कूच करेगी।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

मिशन 2022: भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री से मिले एके शर्मा, इन मुद्दों पर हुई चर्चा   

Shailendra Singh

IND vs PAK t20i world cup: छोटी दिवाली के साथ कल होगा IND-PAK का महामुकाबला

Rahul

भाजपा ने दिल्ली की कमान मनोज तिवारी, बिहार की नित्यानंद राय को सौंपी

shipra saxena