featured दुनिया

तोशाखाना मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान, वॉरंट लेकर घर पहुंची पुलिस

संयुक्त राष्ट्र

 

पाकिस्तान पुलिस रविवार को तोशाखाना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची। इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि जब एसपी उनके कमरे में पहुंचे तो इमरान वहां मौजूद नहीं थे।

यह भी पढ़े

5 मार्च 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

 

पुलिस का आरोप है कि वो गिरफ्तारी से बचने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, पुलिस के अधिकारी इमरान के घर पर ही मौजूद हैं। दूसरी तरफ, पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वाइस चेयरमैन शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पुलिस के नोटिस में इमरान की गिरफ्तारी का जिक्र नहीं है। इमरान अपनी लीगल टीम के साथ 2:30 बजे बैठक करेंगे। जिसके बाद वो अपनी आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे।

unnamed 2 1678003605 तोशाखाना मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान, वॉरंट लेकर घर पहुंची पुलिस

इस बीच PTI के नेता और इमरान की सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि अगर इमरान खान को गिरफ्तार किया जाता है तो मुल्क में अराजकता फैल सकती है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान को पुलिस तोशाखाना मामले में गिरफ्तार करने गिरफ्तारी वारंट के साथ लाहौर पहुंच गई है। खान के खिलाफ एक जिला अदालत द्वारा गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

Related posts

जेट एयरवेज की बढ़ी मुश्किलें, यात्री ने मांगा 30 लाख का मुआवजा

mohini kushwaha

सर्वपितृ अमावस्या के दिन करें ये काम, जीवन में होगी विशेष कृपा

Trinath Mishra

स्याही लगाने से आगामी उपचुनाव में कैसे देंगे लोग वोटः ममता बैनर्जी

Rahul srivastava