देश featured

स्याही लगाने से आगामी उपचुनाव में कैसे देंगे लोग वोटः ममता बैनर्जी

mamta banerjee स्याही लगाने से आगामी उपचुनाव में कैसे देंगे लोग वोटः ममता बैनर्जी

नई दिल्ली। सरकार द्वारा बैंको से नोट बदलवाने और निकालने के बाद उंगली पर स्याही लगाए जाने के फैसले का विरोधी पार्टी ने विरोध करना शुरु कर दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने सरकार के इस फैसले से आपत्ति जताते हुए कहा है कि 19 को पश्चिम बंगाल में उपचुनाव होने हैं अगर जारी किए गए आदेश के बाद लोगों के उंगलियों पर स्याही लगाई जाएगी तो ऐसे में चुनाव के दौरान लोग वोट कैसे डाल पाएंगे? इसके साथ ही सरकार पर एकबार फिर से निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि 500 और 1000 के नोटबंदी ने लागों को भिखारी बना दिया है। आपको बता दें कि नोटबंदी के खिलाफ बुधवार को ममता बैनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।

mamta-banerjee

बुधवार को राष्ट्रपति से मिलेंगे केजरीवाल और ममता- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भी तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में निकाले जाने वाले इस मार्च में हिस्सा ले सकते हैं।

गौरतलब है कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था और उसके बाद से ही ममता इसका विरोध कर रही हैं।सरकार के इस फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए ममता अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सहित कई विपक्षी दलों के साथ मिल गईं।

तृणमूल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मंगलवार को कहा, ममता बुधवार को राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकालेंगी और हम राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। अरविंद केजरीवाल और उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा, हमने वाम दलों से बात की है। इसके अलावा हमने शिवसेना सहित कई अन्य दलों से भी बात की है। यह राजनीति करने का समय नहीं है। यह समय आम आदमी का साथ देने का है, जो मुसीबत में है, जिससे हम राष्ट्रपति को अवगत कराएंगे। ममता ने नोटबंदी के मुद्दे पर माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की, हालांकि माकपा के इस मार्च में शामिल होने की संभावना नहीं है।
भारत खबर

Related posts

दीपिका-रणवीर इटली के लेक कोमो में लेंगे सात फेरे, यही हुई थी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की सगाई

Rani Naqvi

यूपी में दूसरे चरण का थमेगा चुनाव प्रचार, आज दिखेगा रैलियों का रेला

shipra saxena

बगदाद के एतिहासिक नूरी मस्जिद को आईएस ने उड़ाया

Srishti vishwakarma