featured यूपी

LPG Price Hike: गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर अखिलेश यादव व शिवपाल ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

960184 akhilesh yadav shivpal sin LPG Price Hike: गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर अखिलेश यादव व शिवपाल ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

LPG Price Hike: तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को एलपीजी गैस सिलेंडर की नई रेट जारी की गई, जिसमें घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये बढ़ाए गए।

ये भी पढ़ें :-

यूपी में बिजली हो सकती है महंगी, 18 से 23% बढ़ेंगे दाम, विद्युत नियामक आयोग को भेजा प्रस्ताव

वहीं, गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा कि भाजपा घरेलू व कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाकर खाने पर अप्रत्यक्ष कर लगा रही है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से हर तरह का उत्पादन महँगा होगा, लागत बढ़ेगी तो उत्पादों के दाम भी बढ़ेंगे। जो नौकरीपेशा बच्चे बाहर से मंगाए टिफ़िन और खाने पर निर्भर करते हैं, ये उनकी जेब पर भी डाका है।

गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर शिवपाल यादव ने कहा कि एक तरफ तो यूपी में घरेलू बिजली दरों में 18 से 23 फीसदी के वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, दूसरी तरफ होली से पहले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में 50 ₹ की बढ़ोत्तरी व कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में करीब 350 ₹ की बढ़ोत्तरी हुई है। भाजपा सरकार मतलब आम आदमी की जिंदगी दुश्वार…

आपको बता दें कि आज से दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये बढ़ने से 1103 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम पर मिलेगा। वहीं, राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये बढ़ने पर 2119.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर मिलेगा।

Related posts

बीजेपी विधायक संगीत सोम के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दो को जेल

rituraj

रामनाथ कोविंद: संविधान हमारी विचारधारा

Srishti vishwakarma

हल्द्वानी: जमरानी बांध परियोजना को लेकर सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों संग की बैठक

pratiyush chaubey