featured उत्तराखंड

हल्द्वानी: जमरानी बांध परियोजना को लेकर सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों संग की बैठक

meeting हल्द्वानी: जमरानी बांध परियोजना को लेकर सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों संग की बैठक

ankit हल्द्वानी: जमरानी बांध परियोजना को लेकर सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों संग की बैठकअंकित साह, संवाददाता, हल्द्वानी

उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना में विस्थापितों को सही जगह पर विस्थापित करने को लेकर बड़ी समस्या आ रही है। जिसके चलते जमरानी बांध परियोजना रुकी हुई है।

250 परिवारों को विस्थापित करने के निर्देश

सर्किट हाउस काठगोदाम में नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने जमरानी बांध परियोजना को लेकर सिंचाई विभाग, जमरानी बांध से जुड़े अधिकारियों और वन विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें उन्होंने जमरानी बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले ढाई सौ परिवारों को सही जगह पर विस्थापित करने के निर्देश दिए।

‘विस्थापितों के लिए जमीन देखी’

सांसद अजय भट्ट का कहना है कि उधम सिंह नगर में विस्थापितों के लिए जमीन प्रशासन द्वारा देखी गई है। लेकिन विस्थापितों को वहां जमीन पसंद नहीं आ रही है। ऐसे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि और विस्थापितों से इस संबंध में खुलकर चर्चा करें ताकि जल्द उनको विस्थापित किया जा सके।

‘भरपूर मात्रा में मिल सकेगा पानी’

उन्होने आगे कहा कि जमरानी बांध परियोजना बनने से हल्द्वानी के साथ ही तराई के क्षेत्र को पीने और सिंचाई के लिए भरपूर मात्रा में पानी मिल सकेगा। जिसको लेकर सारी अड़चनें दूर हो चुकी हैं, सिर्फ विस्थापितों को सही जगह पर स्थापित करने पर ही सहमति नहीं बन सकी है, जिस पर जल्द बात हो जाएगी।

Related posts

मंगल ग्रह से धरती पर लायी जा रहा कोरोना से भी भयंकर बीमारी, कैसे बचेगी दुनिया?

Mamta Gautam

पाक के सीजफायर उल्लंघन का शिकार हुए 4 बीएसएफ के जवान

mahesh yadav

मुंबई: शेवा बंदरगाह से 1725 करोड़ रूपए की 20 टन हेरोइन जब्‍त, पुलिस भी हुई हैरान

Rahul