featured देश

CR Kesavan Resigned: भारत के पहले गवर्नर के पोते सीआर केसवन ने छोड़ी कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा इस्तीफा

FpoNhjFXEAILVCs CR Kesavan Resigned: भारत के पहले गवर्नर के पोते सीआर केसवन ने छोड़ी कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा इस्तीफा

CR Kesavan Resigned: भारत के पहले गवर्नर-जनरल सी राजगपालाचारी के पोते सीआर केसवन ने गुरुवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

ये भी पढ़ें :-

Women’s T20 WC 2023: जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे गए अपने इस्तीफे में केसवन ने लिखा, मैं पिछले 22 वर्षों से कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं, लेकिन दुर्भाग्य से समय के साथ मुझे लगता है कि कांग्रेस में रवैया और दृष्टिकोण न तो रचनात्मक था और न ही ठोस। जिन मूल्यों के लिए मैंने काम किया, वे बदल गए थे।

कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, मैं अब विवेक पूर्वक पार्टी के विचारों के साथ और सहमत नहीं हो पा रहा हूं। यही वजह है कि मैंने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर एक संगठनात्मक जिम्मेदारी निभाने से इंकार कर दिया था। मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में सीआर केसवन ने अपने इस्तीफे की कई वजहें गिनाईं हैं।

दूसरी पार्टी को ज्वाईन करने की अटकलों को किया खारिज
कांग्रेस से इस्तीफे के बाद दूसरी पार्टी को ज्वाईन करने की अटकलों को केसवन ने खारिज कर दिया। केसवन ने कहा कि उन्होंने इसलिए इस्तीफा नहीं दिया है कि वह कोई नई पार्टी ज्वाईन करने जा रहे हैं बल्कि वह खुद नहीं जानते कि आगे वह क्या करने जा रहे हैं।

Related posts

पशुओं की मौत पर बजरंग दल युवाओं ने किया सचिव निवास पर विरोध प्रदर्शन

Rani Naqvi

मुजफ्फरनगर में बदमाशों के हौसले बुलंद, गला रेतकर युवक को उतारा मौत के घाट

Shailendra Singh

देश भर में मनाई जा रही अहोई अष्टमी , संतान की समृद्धि के लिए माताओं ने रखा व्रत, तारों को दिया जाएगा अर्घ्य

Nitin Gupta