featured राज्य

हरियाणा : स्कूल में वापिस जमा कराने होंगे सरकार द्वारा दिए गए टैबलेट, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

students 31622781515906 हरियाणा : स्कूल में वापिस जमा कराने होंगे सरकार द्वारा दिए गए टैबलेट, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

 

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वी-12वीं के स्टूडेंट को सरकार ने झटका दिया है। स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा के बाद टैबलेट स्कूल में जमा कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़े

दूसरे दिन का स्कोर 321/7, टीम इंडिया को मिली 144 रन की बढ़त

 

शिक्षा विभाग ने इसको लेकर स्टूडेंट्स के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। 10वीं के सरकारी हाई स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के साथ ही स्कूलों को भी इस एसओपी का पालन करना होगा। हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है।

students 31622781515906 हरियाणा : स्कूल में वापिस जमा कराने होंगे सरकार द्वारा दिए गए टैबलेट, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा जारी लेटर में लिखा गया है कि E- अधिनियम के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स​ को टैबलेट और डाटा सिम का वितरण किया गया है। यह वितरण लाइब्रेरी व्यवस्था के जरिए किया गया है, जिसके अनुसार टैबलेट स्कूल की संपत्ति है। इस कारण से स्टूडेंट को स्कूल छोड़ने, बदलने की स्थिति में स्टूडेंट को टैबलेट लाइब्रेरी को लौटाना होना।

यहां देखें लेटर

3 1676012578 हरियाणा : स्कूल में वापिस जमा कराने होंगे सरकार द्वारा दिए गए टैबलेट, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

शिक्षा विभाग की एसओपी के अनुसार यह व्यवस्था उन स्टूडेंट्स पर लागू होगी जो हाई स्कूल या उच्च विद्यालय में दसवीं में पढ़ रहे हैं। उन्हें वर्तमान स्कूल से किसी अन्य स्कूल में जाना ही है। इसी तरह 12वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट भी वार्षिक परीक्षा पास करने के उपरांत स्कूल छोड़कर चले जाएंगे।

स्टूडेंट्स को अपनी बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर लेने वाले दिन ही स्कूल में अपना टैबलेट, चार्जर, सिम और टैबलेट के साथ मिला सामान जमा करना होगा। टैबलेट जमा करवाए बिना किसी भी स्टूडेंट को किसी भी स्थिति में रोल नंबर जारी नहीं किया जाएगा। यदि स्टूडेंट के पास टैबलेट का बॉक्स नहीं है तो प्रिंसिपल यह सुनिश्चित करेगा कि टैबलेट के पीछे उसका IMEI नंबर परमानेंट मार्कर के साथ लिखा जाए।

Related posts

नमामि गंगे योजना के तहत महत्वाकांक्षी गंगा यात्र बलिया से रवाना, सीएम योगी ने बिजनौर में की पूजा

Rani Naqvi

Aaj Ka Panchang: 22 मई 2022 का पंचांग, जानिए रविवार का राहुकाल और शुभ मुहूर्त

Rahul

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Pradeep sharma