featured उत्तराखंड यूपी राज्य

नमामि गंगे योजना के तहत महत्वाकांक्षी गंगा यात्र बलिया से रवाना, सीएम योगी ने बिजनौर में की पूजा

गंगा यात्रा नमामि गंगे योजना के तहत महत्वाकांक्षी गंगा यात्र बलिया से रवाना, सीएम योगी ने बिजनौर में की पूजा

बिजनौर। नमामि गंगे योजना के तहत महत्वाकांक्षी गंगा यात्रा आज बलिया से रवाना हुई। सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बलिया के गोपालपुर गंगा घाट पहुंच कर पहले गंगा मईया की पूजा की।  इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित कर गंगा यात्रा को रवाना किया। बिजनौर बैराज से भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर बैराज पर गंगा पूजन किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा के लिए निकल चुके हैं। हालांकि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के पहुंचने का कार्यक्रम भी था लेकिन वे नहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 40 मिनट तक गंगा पूजन किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर बैराज पर गंगा पूजन किया।  बलिया के गोपालपुर घाट से गंगा यात्रा रवाना। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिखाई हरी झंड़ी। रथ पर सुशील मोदी व सूर्य प्रताप हुए सवार। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना संबोधन संपन्न किया। देश में एक ऐसा पीएम आया जिसने इस बारे में सोचा। आनंदीबेन पटेल ने कहा कि गुजरात मे 13 साल सीएम रहे और नदियों को बेहतर बनाया। मैं जहां से आती हूं वहां सिर्फ एक नदी और यूपी में चारों ओर नदियां हैं। यहां कि नदियां प्रदूषित हो रही है और हमें इन्हें बचाना है। उद्योगों का गंदा पानी गंगा में जा रही है, उन्हें रोकने का उपाय नहीं हुआ। 

वहीं उन्होंने कहा कि बलिया क्रांतिकारी मंगल पांडे की धरती है और भारत को स्वत्रन्त्र कराने की शुरुआत बलिया ने की। गंगा के किनारे बसना आप सबका सौभाग्य हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ‘भारत माता की जय, गंगा मैया की जय’ कह कर सम्बोधन शुरू किया। मंच पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी बोले- सबसे ज्यादा क्रांतिकारी देने वाले बलिया को नमन। भारत दुनिया का इकलौता देश जहां नदियों की पूजा होती है। गंगा केवल हिदुओं की मां नहीं है। मंच पर पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल। सभा को करेंगी संबोधित। इसके बाद राज्यपाल यात्रा को रवाना करेंगी।  गंगा आरती सम्पन्न हुई। 

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गोपालपुर गंगा घाट पहुंचकर गंगा मईया की पूजा कर रही हैं। आरती में राज्यपाल के साथ बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी शामिल हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दुबेछपरा के हेलीपैड पर पहुंची। यहां से वह गोपालपुर गंगा घाट के लिए निकली। गोपालपुर गंगा घाट से हुकुमछपरा गंगा घाट तक करीब तीन किमी की गंगा यात्रा जल मार्ग से जाएगी। इसके लिए पीएसी की 9 नाव लगाई गई हैं। उक्त यात्रा में करीब आधे घंटे का समय लगने का अनुमान है। स्थानीय प्रशासन पहले ही इसका रिहर्सल कर चुका है।

सभा मंच के ठीक पीछे अतिथियों के लिए दो गेस्ट रूम तैयार किए गए है। यह व्यवस्था सभा मंच के उत्तरी व दक्षिणी सिरे पर की गई है। इसमें आरामदायक सोफे सहित अन्य सुविधा भी उपलब्ध है। हैलीपैड से सभा मंच तक जाने के लिए करीब तीन मीटर की चौड़ाई मे नई ईंटों को बिछाकर अस्थायी मार्ग बनाया गया है। जिससे अतिथियों को बलुई मिट्टी मे आने जाने मे किसी प्रकार की दिक्कत न हो।  बिजनौर बैराज से शुरू होने वाली गंगा यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी है। प्रदेश के विभिन्न मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने का इंतजार है। हालांकि लगातार बढ़ रहा है कोहरा उनकी यात्रा के रद्द होने का सबब बन सकता है।

बता दें कि कार्यक्रम स्थलों को पुलिस फोर्स ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर तैनात है। हेलीपैड पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल बिजनौर बैराज पर पहुंच गए हैं वह हेलीपैड स्थल पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। बैराज के आसपास लगातार कोहरा घना होता जा रहा है। कोहरे की स्थिति को देखकर लग रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने में विलंब होगा।

वहीं बिजनौर बैराज पर स्थित गंगा घाट को भव्य तरीके से सजाया गया है। गंगा घाट का देश बिल्कुल बदला हुआ है। दर्जनों की संख्या गंगा की पूजा मौजूद है। पुलिस प्रशासन व्यवस्था में लगा हुआ है। बैराज के चारों तरफ गंगा भारत की आत्मा है। गंगा भारत माता है गंगा हमारी माता है, अविरल गंगा निर्मल गंगा के स्लोगन लिखे होल्डिंग बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। चारों तरफ गंगा माता के को लेकर पूरी तैयारी की गई है।

Related posts

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का देखें पूरा शेड्यूल, जानिए कब-किस दिन, किससे भिड़ेगी कौन सी टीम?

Rahul

धूमधाम से मना देहरादून का झंडा मेला

piyush shukla

हरदोई में दिल दहला देने वाली वारदात, बेटी का सिर काटकर थाने पहुंचा बाप

Shailendra Singh