featured दुनिया देश

Air India: एयर इंडिया एक्सप्रेस के एयरक्राफ्ट के इंजन में लगी आग, अबू धाबी हवाई अड्डे पर कराया लैंड

PTI07 05 2020 000134B 1588869911610 1667471945685 1667471945685 Air India: एयर इंडिया एक्सप्रेस के एयरक्राफ्ट के इंजन में लगी आग, अबू धाबी हवाई अड्डे पर कराया लैंड

Air India: अबू धाबी से कालीकट जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एयरक्राफ्ट B737-800 के इंजन में आग लगी थी। आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 420 अंकों का उछाल, निफ्टी 17,700 के पार

जानकारी के अनुसार शुक्रवार यानी 3 फरवरी की सुबह विमान में उड़ान के दौरान इंजन में आग लग गई। इसकी सूचना जैसे ही पायलट को मिली तो फ्लाइट को वापस अबू धाबी हवाई अड्डे पर लैंड करवाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया।

डीजीसीए ने भी मामले का संज्ञान लिया है। बता दें कि फ्लाइट के इंजन में आग लगने की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं। पिछले साल 14 सितंबर को भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। मस्कट हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक इंजन से धुआं निकलते हुए देखा गया था।

Related posts

पंजाब पुलिस : शराब पीकर गाड़ी चलाई तो अस्पताल में करनी होगी सेवा,  डोनेट करना होगा ब्लड

Rahul

मुंबई में आज से शुरू धारा 144 लागू, पुलिस ने नए साल को लेकर लगाई रोक

Rahul

मनोज तिवारी और विजय गोयल के बीच जंग, दावत में गये पार्षदो पर कार्रवाई

Srishti vishwakarma