देश featured

मनोज तिवारी और विजय गोयल के बीच जंग, दावत में गये पार्षदो पर कार्रवाई

manoj मनोज तिवारी और विजय गोयल के बीच जंग, दावत में गये पार्षदो पर कार्रवाई

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल द्वारा आयोजित समारोह में BJP के निर्देशो के खिलाफ शामिल होने के लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया हैं। साथ ही पार्टी ने इन पार्षदों को निगम में कोई बड़ी जिम्मेदारी देने को नही कहा हैं।

manoj मनोज तिवारी और विजय गोयल के बीच जंग, दावत में गये पार्षदो पर कार्रवाई

आपकों बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और विजय गोयल को बीच कई दिनों से तनातनी की खबरें आ रही हां।

यह ताजा मामला गोयल द्वारा बीजेपी के पार्षदों के सम्मान में 16 मई को अपने आवास पर आयोजित समारोह को लेकर हैं। इस समारोह में बीजेपी सासंद रमेश बिधूंड़ी और प्रवेश राणा जैसे पार्टी नेताओं के अलावा करीब 50 पार्षद भी शामिल हुए थे।

इसे लेकर बीजेपी के महासचिव ने पार्षदों को सूचित किया था कि यह समारोह मनोज तिवारी के मर्जी के खिलाफ हो रहा हैं।

Related posts

टोक्यो में कोरोना के दर्ज किए गए 1853 नए मामले, पहले हफ्ते मुकाबले 1200 मामले कम

Nitin Gupta

एक शख्स नेताजी की सरलता का फायदा उठा रहा है: रामगोपाल

bharatkhabar

ये हैं सुषमा स्वराज के पति की पसंददीदा नेता, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

Rani Naqvi