featured धर्म

1 फरवरी 2023 का राशिफल, जानिए आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Aaj ka panchang

Aaj Ka Rashifal: आज 1 फरवरी 2023 को बुधवार है। बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। इन दिन विधि-विधान से गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है। आइए जानें आज का राशिफल….

मेष
किसी से बात करने में कुछ दिन लग जाते हैं इसलिए आज आप कोई ऐसी बात कह सकते हैं जो उन्हें ठेस पहुंचा सकती है। इसलिए बोलते समय अपने शब्दों का ध्यान रखें।

वृष
रिश्तों में खटास आएगी और किसी बात को लेकर आप निराश भी होंगे। ऐसे में बेहतर होगा कि हम खुलकर बात करें।

मिथुन
पढ़ाई में रुचि कम होगी और अन्य कार्यों के प्रति भी आलस्य रहेगा। आज का दिन कुछ सुस्ती भरा रहेगा, लेकिन शाम को कुछ ऐसा होगा जो आपको उत्साहित कर देगा।

कर्क
राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शुभ है और उन्हें कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है। अपने राज किसी से शेयर करने से बचें।

सिंह
आज आपको अपने पार्टनर से प्यार तो होगा, लेकिन उसे जाहिर करने के मौके कम मिलेंगे। ऐसे में आप भी उनके साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।

कन्या
किसी से भी लड़ाई-झगड़ा करने से बचें, यह आपके लिए बुरा होगा। घर में सबके बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा, लेकिन किसी के साथ आपकी अनबन खुलकर सामने आएगी।

तुला
इस दिन घर से बाहर न निकलें, या जाना ही पड़े तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल न करें। पूरी तरह सतर्क रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति के संपर्क में न आएं।

वृश्चिक
यदि आपने किसी से पैसा उधार लिया है तो उसे आज चुका दें या उनसे आराम से बातचीत कर मामला सुलझा लें नहीं तो बात बिगड़ सकती है।

धनु
नौकरी कुछ दिनों के लिए अटक जाए या कारोबार ठप पड़ जाए तो जीवन सामान्य हो सकता है। आज का दिन आपके लिए कई शुभ संकेत लेकर आया है।

मकर
ग्रह दोष आज आप पर है इसलिए आपको हनुमान मंदिर जरूर आना चाहिए नहीं तो घर में तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। संकट टलेगा।

कुंभ
आज का दिन आपके लिए भाग्यशाली है। अगर आप निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं या किसी से बात करना चाहते हैं तो आज कर लें। परिणाम आपके अनुकूल रहेंगे।

मीन
घर में किसी नए भाग्य का आगमन होगा जिससे सभी का मन प्रसन्न रहेगा। अगर आपके मन में कोई बात है तो खुलकर कहिए। कृषि के क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

Aaj Ka Panchang: आज 1 फरवरी 2023 बुधवार का दिन है। माघ मास की शुक्ल पक्ष एकादशी 02:01 PM तक उसके बाद द्वादशी है । सूर्य – मकर राशि में प्रवेश योग-वैधृति, करण -विष्टि और बव है, आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है। देखिए आज का पंचांग…

आज 1 फरवरी का पंचांग

  • हिन्दू मास एवं वर्ष
  • शक सम्वत- 1944 शुभकृत्
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • तिथि-एकादशी 02:01 PM तक उसके बाद द्वादशी
  • नक्षत्र-मॄगशिरा 03:23 AM, Feb 02 तक
  • करण-विष्टि और बव
  • पक्ष- शुक्ल पक्ष
  • योग–वैधृति
  • वार-बुधवार

आज सूर्योदय- सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय-7:10 AM
  • सूर्यास्त–6:09 PM

आज चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

  • चन्द्रोदय-2:26 PM ,1 फरवरी
  • चन्द्रास्त-4:36 AM ,02 फरवरी
  • राहु काल -12:40 PM से 02:02 PM तक

Related posts

आतंक का बादशाह दहशत में, महिलाओं के कपड़ों में भागते दिखे आतंकी

Rahul srivastava

अमरनाथ यात्रियों पर हमले का खुलासा करेगी jk पुलिस

Pradeep sharma

अंतरिम बजट में कई दिलचस्प घोषणाएं, मध्यवर्ग को टैक्स में राहत देने के प्रयास

Rani Naqvi