featured देश

Assembly Election 2023: आज इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीख का चुनाव आयोग करेगा एलान

समय से पहले विधानसभा भंग होने पर तुरंत लागू होगी आचार संहिता- चुनाव आयोग

Assembly Election 2023: आज चुनाव आयोग मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा। जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग दोपहर 2.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और विस्तार से इलेक्शन नोटिफिकेशन की जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें :-

UP News: सांसद खेल महाकुंभ का पीएम मोदी करेंगे वर्चुअली उद्घाटन, 53 हजार खिलाड़ी ले रहे भाग

तीनों राज्यों की 180 विधानसभा सीटें
आपको बता दें तीनों राज्यों की 180 विधानसभा सीटें हैं। इन तीनों राज्यों की सीटों के लिए आयोग ने प्रशासनिक और जमीनी चुनावी तैयारियों को लेकर निर्देश दे दिए हैं। इनकी विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में समाप्त हो रहा है।

इन राज्यों में चुनावी समीकरण

  • मेघालय की विधानसभा में भी बीजेपी की स्थिति कुछ खास नहीं है। 60 विधानसभा सीटों पर वाले मेघालय में बीजेपी के पास सिर्फ 2 सीटें हैं। वहीं लोकसभा सीटों में बीजेपी के पास एक भी नहीं हैं। यहां एक सीट कांग्रेस तो एक सीट एनपीपी के पास है।
  • नागालैंड में भी बीजेपी की राजनीतिक हालात कुछ खास नहीं है। यहां 15.3 प्रतिशत वोट शेयर के साथ बीजेपी के पास 60 में से 12 विधानसभा सीटें ही हैं।
  • त्रिपुरा में बीजेपी की स्थिति काफी बेहतर है। यहां दो लोकसभा सीटें हैं और बीजेपी के पास दोनों है। वहीं विधानसभा में भी बीजेपी के पास बहुमत है। 60 में से 36 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।

इस साल 9 राज्यों में होने हैं चुनाव
मालूम हो कि इस साल नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान, तेलंगाना शामिल है।

Related posts

कांग्रेस विधायक ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा के किसान सम्मेलन को बताया नौटंकी, सरकार पर लगाए कई आरोप

Aman Sharma

फ्रांस हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं : विदेश मंत्रालय

bharatkhabar

बेटी के साथ जन्मदिन मानने को लेकर, भय्यूजी महाराज से नाराज हो गई थीं पत्नि

mohini kushwaha