featured यूपी

लंबे समय से बीमार चल रहे मुक्तेश्वर मंदिर के महंत का हुआ निधन, दौड़ी शोक की लहर

123 लंबे समय से बीमार चल रहे मुक्तेश्वर मंदिर के महंत का हुआ निधन, दौड़ी शोक की लहर

 

गढ़मुक्तेश्वर नगर के प्राचीन नक्का कुआं मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत महेश दास गिरी का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। जिसकी जानकारी मिलने पर नगर में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़े

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को PM का तोहफा,वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

 

महंत महेश दास गिरी के अंतिम दर्शन करने के लिए उनका शव मंदिर में रखा गया है। आज मंदिर परिसर में ही उनकी समाधि रखी जाएगी। मूल रूप से जिला बरेली के आवला के रहने वाले महंत महेश दास गिरी करीब 40 साल पूर्व नगर के नक्का कुआं मुक्तेश्वर मंदिर में बतौर पुजारी के रूप में आए थे। तभी से वह मंदिर में पूजा पाठ कर रहे थे। नित्य दिन होने वाली आरती को भी महंत ने भव्य रुप दिया था। इसके अलावा वह मंदिर में आने जाने वाले लोगों के साथ काफी अच्छा व्यवहार भी करते थे। नगर के रहने वाले पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि महंत महेश दास गिरी पिछले काफी दिनों से फेफड़ों की बीमारी से ग्रस्त चल रहे थे, जिनका उपचार मंदिर में ही चल रहा था।

123 लंबे समय से बीमार चल रहे मुक्तेश्वर मंदिर के महंत का हुआ निधन, दौड़ी शोक की लहर

लंबी बीमारी के कारण उनकी निधन हो गया। उन्होंने बताया कि नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अंतिम दर्शन कराने के लिए उनके शव को मंदिर परिसर में ही रखा गया है। दर्शन कराए जाने के उपरांत रविवार को निर्धारित मंदिर के स्थान पर ही बाबा महेश दास गिरी की समाधि लगाई जाएगी। गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेन्द्र तेवतिया, राजेश, पंडित रवि, अकुंर त्यागी आदि ने उनके अंतिम दर्शन किए।

Related posts

दालों के जमाखोरों पर होगी सीधी कार्रवाई, सुनील भराला ने सीएम योगी को लिखा पत्र

bharatkhabar

सेंसेक्स में उछाल: 12,000 के ऊपर पहुंचा निफ्टी

Trinath Mishra

मोदी ने बाबा के दरबार में 51 लीटर दूध से किया अभिषेक

kumari ashu