Breaking News featured देश

नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर की गोवा में आपात लैंडिंग, सभी लोग सुरक्षित

chetak नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर की गोवा में आपात लैंडिंग, सभी लोग सुरक्षित

पणजी। गोवा में एक बड़ा विमान हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक गोवा के पणजी में नौसेना के हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिग कराई गई। खबरो की मानें तो इस हेलीकॉप्टर में ऑयल लीकेज हो रही थी फिलहाल हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

chetak

इस पूरी घटना के बारे में बात करते हुए नौसेना के प्रवक्ता ने बताया, चेतक हेलीकॉप्टर (सीएच 418) दक्षिण गोवा से 60 किलोमीटर दूर होटल ललित के पास उतरा। इसकी वजह इंजन में तेल का रिसाव थी। सभी सुरक्षित हैं। सहायता के लिए हंस की टीम भेजी गई है। नौसेना अधिकारियों के अनुसार, चेतक हेलीकॉप्टर नियमित अभ्यास पर था। विमान को एहतियात के तौर पर आपात स्थिति में उतारा गया।

Related posts

मिशन रोजगारः माध्यमिक स्कूलों के 436 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम, ये लोग रहेंगे मौजूद

Aman Sharma

कमांडर जनरल कवई की कमान में जापानी नौसेना जहाज कोच्चि पहुंचा

mahesh yadav

रेलवे ने इन स्टेशनों को दी सौगात, लिफ्ट, एस्केलेटर और फुट ओवर ब्रिज से होंगे लैश 

Shailendra Singh