featured पंजाब

खरड़ में तीन मंजिला इमारत की गिरी छत , 20 से 25 लोगों के दबे होने आंशका

Screenshot 2519 खरड़ में तीन मंजिला इमारत की गिरी छत , 20 से 25 लोगों के दबे होने आंशका

 

पंजाब में मोहाली जिले के खरड़ में अचानक एक 3 मंजिला बिल्डिंग की छत गिर गई। यह दुर्घटना सेक्टर 126 में हुई।

यह भी पढ़े

ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप बेनेडिक्ट का 95 साल की उम्र में निधन, वैटिकन सिटी में ली आखिरी सांस

 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमें पहुंच गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। 6 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में तीसरे मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा था। यहां पर शेारूम का निर्माण चल रहा था। हादसे का जायजा लेने के लिए प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

Screenshot 2519 खरड़ में तीन मंजिला इमारत की गिरी छत , 20 से 25 लोगों के दबे होने आंशका Screenshot 2520 खरड़ में तीन मंजिला इमारत की गिरी छत , 20 से 25 लोगों के दबे होने आंशका Screenshot 2521 खरड़ में तीन मंजिला इमारत की गिरी छत , 20 से 25 लोगों के दबे होने आंशका

आपको बता दें कि सेक्टर 126 में यह बिल्डिंग बनाई जा रही थी। राहत का कार्य जारी है। वहीं एंबुलैंस भी मौके पर है। जिझर रोड पर यह हादसा हुआ है। JCB मशीनों की सहायता से मलबा हटाने का काम जारी है। प्राईवेट बिल्डर यहां पर शोरुम बना रहा था। तीसरी मंजिल का लेंटर बनाया जा रहा था। इसी दौरान तीसरी मंजिल का लेंटर गिर गया। अभी तक किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है। रेस्क्यू टीम मौके पर है। वहीं स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुटी हुई है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जोरदार धमाके के साथ बिल्डिंग अचानक आ गिरी। साथ के प्लाट में भी खुदाई का काम चल रहा था।

Related posts

Coronavirus Cases in India: देश में दर्ज हुए 1225 नए कोरोना मामले, 28 लोगों की मौत

Rahul

मुठभेड़ में एक महिला माओवादी ढेर

Rani Naqvi

मोदी के दृष्टिकोण, वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने में ‘आईएफएस’ होगा सहायक

mahesh yadav