Coronavirus Cases in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर अब खत्म हो गया है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1225 नए केस सामने आए हैं। 1594 लोग डिस्चार्ज हुए और 28 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल 4 करोड़ 30 लाख 24 हजार 440 लोग संक्रमित हुए हैं।
ये भी पढ़ें :-
Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच 36वें दिन भी जंग जारी, इन शहरों में दिख रहा तबाही का मंजर
देश में कुल 14,307 एक्टिव केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 14,307 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 129 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 89 हजार लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
अबतक करीब 184 करोड़ खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 184 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 22 लाख 27 हजार 307 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 184 करोड़ 6 लाख 55 हजार डोज़ दी जा चुकी हैं।