featured देश

Atal Jayanti: अटल बिहारी वाजपेयी की आज 98वीं जन्म जयंती पर पीएम मोदी व राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

atal bihary bajpayi Atal Jayanti: अटल बिहारी वाजपेयी की आज 98वीं जन्म जयंती पर पीएम मोदी व राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

Atal Jayanti: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 98वीं जन्म जयंती है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व अन्य तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि  दी

पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन। भारत के लिए उनका योगदान अमिट है। उनका नेतृत्व और दूरदृष्टि लाखों लोगों को प्रेरित करती है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि भारतीय राजनीति के शिखर स्तंभ अटल जी का जीवन देश को पुनः परम वैभव पर ले जाने में समर्पित रहा। उन्होंने विकास व सुशासन के नये युग की नींव रख अपने नेतृत्व से दुनिया को भारत के सामर्थ्य से परिचित कराया और जनता में राष्ट्रगौरव का भाव जगाया। आज अटल जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के श्रद्धांजलि देते कहा हम सबके प्रेरणास्रोत एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटलजी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूँ।उन्होंने भारत में विकास एवं सुशासन का नया अध्याय लिखा और विश्व मंच पर देश को एक नई पहचान दिलाई। वे दूरद्रष्टा ही नहीं एक युगद्रष्टा भी थे।राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी ने कहा कि मूल्यों व आदर्शों की राजनीति के साधक, प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपका ऋषितुल्य जीवन सभी राष्ट्र आराधकों के लिए प्रेरणा है। आप सभी को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं!

Related posts

उत्तराखंड आपदा: लंबे इंतजार के बाद भी घर नहीं लौटे 29 लोग, अब प्रशासन ने माना-नहीं रहे 

Pradeep Tiwari

एक्जिट पोल के नतीजों से परेशान चंद्रबाबू नायडू कर रहे विपक्षियों को इकट्ठा

bharatkhabar

उत्तराखंड: पार्टी बैठक में गई कांग्रेस की दिग्गज नेता का निधन, राजनीति जगत में शोक की लहर

Shailendra Singh