featured देश

चीन ने किया था एम्स का सर्वर हैक, अधिकारी ने किया खुलासा

delhi aiims चीन ने किया था एम्स का सर्वर हैक, अधिकारी ने किया खुलासा

 

राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सर्वर पर हुए साइबर अटैक को लेकर बुधवार को बड़ा खुलासा हुआ है।

यह भी पढ़े

लखनऊ : 16 दिसंबर से गो एयरवेज शुरू करेगा 4 नई उड़ानें, जाने क्या होगा समय

 

केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी के मुताबिक एम्स के सर्वर यह हमला चीन से हुआ था। हैकर्स ने 100 सर्वर में से पांच को हैक कर लिया था। हालांकि अब इन पांचों सर्वर से डाटा वापस हासिल कर लिया गया है।

 

uttrakhand aiims चीन ने किया था एम्स का सर्वर हैक, अधिकारी ने किया खुलासा

आपको बता दें की बीती 23 नवंबर को एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ था। यह साइबर अटैक हांगकांग की दो मेल आईडी से किया गया था। मामले में की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलीजेंस फ्यूजन स्ट्रैट्रिक आपरेशंस को यह जानकारी मिली थी। हमले में इस्तेमाल ईमेल का आइपी एड्रेस हांगकांग आ रहा है। इससे चीन की भूमिका संदिग्ध है।

 

delhi aiims चीन ने किया था एम्स का सर्वर हैक, अधिकारी ने किया खुलासा

पुलिस के मुताबिक, जांच में एक मेन मेल आइडी का आइपी एड्रेस 146.196.54.222 है और पता ग्लोबल नेटवर्क, फ्रांसिट लिमिटेड रोड डी/तीन एफ ब्लाक-दो, 62 युआन रोड हांगकांग-00852 है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की सूचना विदेश मंत्रालय को दी थी।

Related posts

माघ मेला में भक्तों पर हुई पुष्प वर्षा, साधु संतों ने की योगी की तारीफ

Aditya Mishra

UP News: 15 फरवरी से सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय खोले जाने का आदेश जारी

Aditya Mishra