featured दुनिया

कोलंबिया में लैंडस्लाइड में दबे बस समेत कई वाहन, हादसे में 33 लोगों की मौत

6lzB2TJi कोलंबिया में लैंडस्लाइड में दबे बस समेत कई वाहन, हादसे में 33 लोगों की मौत

कोलंबिया में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ। दरअसल बारिश की वजह से कोलंबिया के रिसाराल्डा राज्य में लैंडस्लाइड होने से एक बस और अन्य वाहन दब गए। इसमें हादसे में अब तक लगभग 33 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें :-

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने 282 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें लिस्ट

लैंडस्लाइड में बस समेत दबे कई वाहन
दरअसल कोलंबिया की राजधानी बोगोटा से 230 किमी दूर कॉफी उत्पादन के लिए मशहूर पहाड़ी इलाके में पुएब्लो रिको और सांता सेसिलिया के गांवों के बीच यात्रा करते समय लैंडस्लाइड में बस समेत कई वाहन दब गए थे। जानकारी के अनुसार बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है।

वहीं कोलंबिया के गृहमंत्री अलफोंसो प्रादा ने बताया कि इस हादसे में अब तक 3 नाबालिगों समेत 33 शव मिल चुके हैं। साथ ही रेस्क्यू टीम ने 9 लोगों को जिंदा निकाल लिया गया है। हालांकि इनमें से भी चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं, वहीं कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने घटना पर शोक जताया। साथ में कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। कोलंबिया के राष्ट्रपति ने हादसे का शिकार हुए लोगों के परिवार वालों को हरसंभव मदद का वादा किया

Related posts

कोचिंग नहीं, युवाओं की पथ प्रदर्शक बनेगी अभ्युदय: योगी

Pradeep Tiwari

अब राम नगरी में श्रद्धालुओं को भेंट में मिलेगा बूंदी का लड्डू

sushil kumar

इमरान खान को अदालत से कैसे उठा ले गए – सुप्रीम कोर्ट

Rahul