Computer featured Mobile Science दुनिया साइन्स-टेक्नोलॉजी हेल्थ

रूस में मिला 48.5 हजार साल पुराना ‘जॉम्बी वायरस’, दुनिया में फिर से आ सकती है कोरोना जैसी महामारी

09 04 2022 रूस में मिला 48.5 हजार साल पुराना 'जॉम्बी वायरस', दुनिया में फिर से आ सकती है कोरोना जैसी महामारी

 

देश में अभी भी कोरोना का प्रकोप पूरी तरह से गया नहीं है। चीन में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए पावंदिया लग्न शुरू हो गई हैं ।

यह भी पढ़े

बम बनाते समय हुआ धमाका, 2 टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत, 2 घायल

 

रिपोर्ट के मुताबिक अभी हाल ही में रूस के साइबेरिया इलाके में 13 अलग-अलग वायरस पाए गए हैं। इनमें से एक वायरस 48 हजार 500 साल पुराना बताया जा रहा है। वैज्ञानिकों ने इन सभी को ‘जॉम्बी वायरस’ का नाम दिया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि बर्फ के नीचे दबे रहने के बावजूद भी यह अभी तक जिंदा हैं । आने वाले समय में यह नए वायरस और भी खतरनाक साबित हो सकते हैं । बर्फ के नीचे दबे होने के कारण यह जॉम्बी वायरस बाहर आ कर फ़ैल सकते हैं जो इंसानो व जानवरों को बीमार कर सकते हैं।

snow रूस में मिला 48.5 हजार साल पुराना 'जॉम्बी वायरस', दुनिया में फिर से आ सकती है कोरोना जैसी महामारी

वैज्ञानिकों के अनुसार यह वायरस 48 हजार 500 साल पुराने हैं । हालांकि इससे पहले भी साइबेरिया में ऐसा ही वायरस पाया गया था। जिसकी आयु 30 हजार साल पुरानी रिकॉर्ड की गई थी। यह वायरस भी उसी की तरह है ।

कोविड-19

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक रिसर्च में यह भी कहा गया है कि लगातार बढ़ती ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से ग्लेशियर्स और बर्फ पिघल रहें हैं । जिसके चलते यह वायरस अभी तक ज़िंदा हैं । जो आने वाले समय में दुनिया के लिए खतरा बन सकते हैं ।

Related posts

फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये एप्लीकेशन, नहीं तो पड़ेगा भारी

Aditya Mishra

प्रतापगढ़ में दिखी अपना दल विधायक की गुंडई, टोल कर्मियों की हुई पिटाई

Aditya Mishra

LPG Gas Price: कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में आई कमी, जानें नए दाम

Rahul