featured राजस्थान

राजस्थान में एकबार फिर सियासत गरमाई, कांग्रेस विधायक का दावा- 80 फीसदी विधायक पायलट के साथ

sachin pilot ashok gehot राजस्थान में एकबार फिर सियासत गरमाई, कांग्रेस विधायक का दावा- 80 फीसदी विधायक पायलट के साथ

राजस्थान में एकबार फिर सियासत गरमा गई है। सीएम गहलोत के पायलट को लेकर बयान के बाद राजस्थान सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि सचिन पायलट के साथ 80 फीसदी विधायक हैं।

ये भी पढ़ें :-

Satyendra Jain: जेल प्रशासन पर उचित खाना न देने का आप मंत्री ने लगाया आरोप, आज कोर्ट सुनाएगा फैसला

राजेंद्र गुढ़ा ने पायलट के समर्थन में की बयानबाजी
राजेंद्र गुढ़ा ने पायलट के समर्थन में बयानबाजी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भले ही यह दावा कर रहे हैं कि पायलट के पास 10 विधायक नहीं हैं लेकिन उन्हें मैं बता दूं कि उनके साथ होटल में रहे 102 विधायकों में से आज भी पायलट के साथ चार्टर प्लेन से चार विधायक मध्य प्रदेश गए हैं। एक मैं खड़ा हूं। ऐसे में मुख्यमंत्री गलत बोल रहे हैं। साथ में कहा कि मुख्यमंत्री अगर इतने आश्वस्त हैं तो फिर काउंटिंग करावा लें।

सीएम गहलोत का बयान
बता दें कि सीएम गहलोत ने बयान देते हुए सचिन पायलट को गद्दार कहा था। साथ में कहा कि हाईकमान पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बना सकता। इसके पास 10 विधायक भी नहीं उसे कोई स्वीकार ही नहीं करेगा और जिन्होंने 34 दिन भुगता वो पायलट को कैसे सहन कर सकते हैं। हमने राजभवन में धरना दिया और सरकार बचाने का काम किया।

Related posts

PM Modi in Mandi: देश में 2 मॉडल पर हो रहा है काम एक सबका साथ सबका विकास, दूसरा खुद का स्वार्थ: पीएम मोदी

Neetu Rajbhar

इटली में हो रहे हैं आम चुनाव, सही निकला अमित शाह का तंज

Vijay Shrer

आचार संहिता के कारण बीच रास्ते में ही रूकी हनुमान की सबसे बड़ी मूर्ति

lucknow bureua