featured दुनिया

इंडोनेशिया के जावा में भूकंप से तबाही, अब तक 162 की मौत, 700 से ज्यादा घायल

earthquake felt north korea

 

इंडोनेशिया में आए भूकंप में 162 लोगों की मौत हो गई। 700 से ज्यादा लोग घायल हैं। राजधानी जकार्ता समेत आसपास के इलाकों में वहां की इमारतों को खाली करवा दिया गया है।

यह भी पढ़े

22 नवंबर 2022 का राशिफल, आइए जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

 

आपको बता दें कि बीते कल यानि सोमवार को राजधानी जकार्ता समेत आसपास के इलाकों में लोग दहशत में बाहर निकल आए। इमारतों को खाली करवा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का एपी सेंटर जावा के सियांजुर में था। भूकंप के कारण कई इमारतें टूट गयी हैं।

Indonesia 1 इंडोनेशिया के जावा में भूकंप से तबाही, अब तक 162 की मौत, 700 से ज्यादा घायल

 

भूकंप की तीव्रता 5.6 थी और इसका सेंटर जावा के सियांजुर में था। आपको बता दें कि एक ही अस्पताल में 20 लोगों की मौत हुई है। इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

Earthquake1 इंडोनेशिया के जावा में भूकंप से तबाही, अब तक 162 की मौत, 700 से ज्यादा घायल

आपको बता दें कि इंडोनेशिया की आबादी 27 करोड़ से अधिक है और यह भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट तथा सुनामी से अक्सर प्रभावित होता रहता है। इस साल फरवरी में भी पश्चिम सुमात्रा प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी और 460 से अधिक घायल हो हुए थे। जनवरी 2021 में पश्चिम सुलावेसी प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 6,500 लोग घायल हो गए थे।

Related posts

भारत में कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज, जून के बाद का ये है आंकड़ा

Shagun Kochhar

कर्नाटक उप-चुनाव के 2 विधानसभा और 3 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी

mahesh yadav

piyush shukla